डांस स्कूल में बच्चों को सिखाए जाएंगे डांस के गुर

संवाद सहयोगी, जैतो शहर में बच्चों को डांस सिखाने के उद्देश्य से बोबी डांस स्कूल खोला गया। जिसका उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 01:00 AM (IST)
डांस स्कूल में बच्चों को सिखाए जाएंगे डांस के गुर
डांस स्कूल में बच्चों को सिखाए जाएंगे डांस के गुर

संवाद सहयोगी, जैतो

शहर में बच्चों को डांस सिखाने के उद्देश्य से बोबी डांस स्कूल खोला गया। जिसका उद्घाटन नगर सुधार कमेटी के सीनियर मीत प्रधान सत¨वदरपाल ¨सह सत्ती द्वारा रीबन काट कर किया गया। इस मौके पर सत्ती ने कहा कि जैतो जैसे छोटे शहर में स्कूली बच्चों व अन्य डांस सीखने के शौकीनों को बाहर बड़े शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब यह डांस स्कूल स्थानीय चौंक नंबर एक में ही खुल गया है। इस स्कूल में एरोबिक, जंबो, भंगड़ा, गिद्धा व ब्रेक डांस आदि की सिखलाई दी जाएगी। डायरेक्टर डांस स्कूल मिस्टर बोबी ने बताया कि वर्तमान समय में भागदोड़ भरी ¨जदगी में बच्चे ज्यादातर इलैक्ट्रोनिक गेम्ज खेलते हैं। जिससे उनका शरीरिक विकास पूर्ण रूप से नहीं होता। लेकिन डांस एक ऐसी विधि है जिससे जहां बच्चों का शरीर विकास होता है वहीं उनका मनोरंजन भी होता है। इस मौके पर सु¨रदर ¨सह, नवजोत ¨सह, जस¨वदर ¨सह जस्सा, अर्शदीप ¨सह, कविशर दौलत ¨सह अनपढ़, आशू व हरचंद ¨सह डेलियांवाली आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी