कैंप में 485 मरीजों का चेकअप किया

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : आयुष विभाग की ओर से होम्योपेथिक व आयुर्वेदिक कैंप डॉ. मनप्रीज ¨सह मान जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:02 AM (IST)
कैंप में 485 मरीजों का चेकअप किया
कैंप में 485 मरीजों का चेकअप किया

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : आयुष विभाग की ओर से होम्योपेथिक व आयुर्वेदिक कैंप डॉ. मनप्रीज ¨सह मान जिला होम्योपेथिक अफसर, डॅा. स्नेह लता जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अफसर की अगुआई में गुरुद्वारा बाबा लद्दा ¨सह डोगर बस्ती में लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान डॉ. जगदेव ¨सह धीमान रहे। कैंप के दौरान माहिर डाक्टरों की ओर से करीब 485 मरीजों की जांच की गई। डॉ. मनप्रीत ¨सह मान ने कहा कि होम्योपेथिक व आयुर्वेदिक इलाज प्रणाली काफी पुरानी है। इससे सही समय पर लेने पर हर बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। कैंप के दौरान डॉ. भगवंत कौर, डॉ. दिनेश सेठी होम्योपेथिक टीम व डॉ. कमलदीप कौर, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. अमरपाल टीम ने कैंप में आए हुए 485 मरीजों की जांच के उपरांत दवाएं प्रदान की।

chat bot
आपका साथी