अस्पताल से भागा कैदी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फरीदकोट सिविल अस्पताल से 15 अक्टूबर को फरार हुए हवालाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर ल

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:00 AM (IST)
अस्पताल से भागा कैदी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

सिविल अस्पताल से 15 अक्टूबर को फरार हुए हवालाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को हवालाती मेवा सिंह निवासी गांव जस्सीमांग थाना संगतपुरा जिला बठिंडा सिविल अस्पताल में उपचाराधीन था। वह सुबह छह बजे पुलिस कर्मियों को उस समय चकमा देकर फरार हो गया, जब उसकी हथकड़ी खोलकर उसे बाथरूम में जाने के लिए छोड़कर सभी पुलिस कर्मी कैदी वार्ड में बने एक छोटे से कमरे में बैठे थे।

मेवा सिंह एनडीपीसी एक्ट के तहत जेल में बंद था और 15 अक्टूबर को ही मुक्तसर में उसकी इसी मामले में पेशी थी। कैदी के फरार होने के मामले में हवलदार तरसेत लाल व सिपाही महेश लाल को ड्यूटी पर कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद दोनों कर्मचारी व जेल कर्मचारी गुरतेज सिंह ने उक्त कैदी को पकड़ने के लिए दिन रात एक किया हुआ था। गत रात्रि उक्त कर्मचारियों को कैदी के मोबाइल की लोकेशन कोट मशीर के साथ लगते देहाती कोठे में मिली। इसके बाद तरसेम पाल शर्मा,महेश लाल व गुरतेज सिंह ने वहां दबिश देकर मेवा सिंह को काबू कर लिया।

जेल अधीक्षक कुलविंदर सिंह थियाड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मेवा सिंह को काबू करके फरीदकोट लाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी