अंबाला हाईवे पर जाम रोकने को आज से लागू हुई जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पुलिस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 01:22 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 01:22 PM (IST)
अंबाला हाईवे पर जाम रोकने को आज से लागू हुई जीरो टॉलरेंस पॉलिसी
अंबाला हाईवे पर जाम रोकने को आज से लागू हुई जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

जागरण संवाददाता, मोहाली : जीरकपुर में चंडीगढ़-अंबाला हाईवे के किनारे ट्रकों और अन्य वाहनों की अवैध पार्किग और रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पुलिस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी शुक्रवार से लागू हो गई। डीसी गुरप्रीत कौर सपरा ने जाम पर गंभीर नोटिस लिया था। उसके बाद उन्होंने एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को लिखा था। उसमें कहा था कि हाईवे पर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण लोगों का समय खराब होता है। उन्हें दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। यहा ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। इसका समाधान करे। डीसी ने जिले व चंडीगढ़ के सभी अस्पतालों तक पहुंचने के लिए सड़कों पर ग्रीन कॉरिडोर की एक्टिविटी का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा था।

एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस को हिदायतें जारी की गई है। हाईवे के दोनों तरफ ट्रकों की अवैध पार्किग नहीं होने दी जाएगी। यहा ट्रक ले बाई के अलावा किसी भी अन्य जगह खड़े नहीं होने चाहिए। बसों को भी तय रूट से ही निकाला जाए। बसें वहीं रुकें, जहा उनके रुकने के लिए जगह तय है। हाईवे किनारे वाहनों की अवैध पार्किग नहीं होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चालान काटे जाएंगे। जीरकपुर में ट्रैफिक जाम रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इमरजेंसी में गाड़ियां निकाली जा सकेंगी तेजी से

किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़िया वहा से बिना किसी रुकावट के निकाली जा सकें। डीसी ने एसडीएम डेराबस्सी, खरड़ और मोहाली के अलावा रीजनल ट्रासपोर्ट अथॉरिटी के सेक्रेटरी को भी इसका पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। इसके लिए नगर निगम और नगर परिषदों के ईओ ग्रीन कॉरिडोर संबंधी प्लान तैयार करने में जुट गए हैं। इस कॉरिडोर को अगले माह से लागू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी