मतदान के लिए युवाओं से बुजुर्गो में दिखा उत्साह

निकाय चुनाव में रविवार को पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं सहित जीवन के कई चुनावों का दौर देख चुके बुजुर्गो में भारी उत्साह देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:11 PM (IST)
मतदान के लिए युवाओं से बुजुर्गो में दिखा उत्साह
मतदान के लिए युवाओं से बुजुर्गो में दिखा उत्साह

चेतन भगत, कुराली

निकाय चुनाव में रविवार को पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं सहित जीवन के कई चुनावों का दौर देख चुके बुजुर्गो में भारी उत्साह देखने को मिला।

वार्ड-1 से चकवाल नेशनल स्कूल में पोते की सहायता से वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग उजागर सिंह (85) का कहना था कि उम्र के लिहाज से चलना फिरना भी मुश्किल है पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि वोट डालना जहां हमारा नैतिक अधिकार है। वहीं, सही उम्मीदवारों के हाथ अपने वार्ड एवं शहर की कमान सौंपना भी हमारी जिम्मेदारी है।

कांता देवी ने हर चुनाव में किया मतदान

गोहर रोड के निकट स्थित सरकारी स्कूल में वोट डालने पहुंची 85 वर्षीय वयोवृद्ध कांता देवी में उम्र के इस पड़ाव में भी वोट डालने को लेकर बेहद उत्साह कायम था। बेटे के साथ वोट डालने पहुंची बुजुर्ग कांता देवी का कहना था कि उन्होंने अपने जीवन में अब तक हर चुनाव में वोट डाल अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई है। वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र में लगने वाली कतारों के कारण वोट नहीं देने वालों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में वोट डाल अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका भाग्य से मिला है। हमें इस जिम्मेदारी को ईमानदारी एवं फर्ज समझ निभाना चाहिए।

फ‌र्स्ट टाइम वोट देकर जिम्मेदार नागरिक का एहसास

चंडीगढ़ मार्ग पर खालसा स्कूल में पहली बार मतदान करने पहुंची आशिता का कहना था कि जाच परख के पश्चात अपने चुनिदा उम्मीदवार को वोट डालने के बाद बेहद खुशी प्राप्त हुई है। वहीं, एक जिम्मेदार नागरिक होने का भी सुखद एहसास हुआ। उनका कहना था कि जिस कैंडिडेट को उन्होंने वोट डाली है यदि वो कामयाब बनता है तो अपनी पहली वोट की खुशी दोगुनी हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी