प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में टीमें दिखा रहीं हुनर

मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट ऑलराउंडर एवं अपकमिंग खिलाड़ियों को खिताब दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 04:10 PM (IST)
प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में टीमें दिखा रहीं हुनर
प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में टीमें दिखा रहीं हुनर

पंचकूला : अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर शहीद भगत सिंह ट्रॉफी आज से शुरू हो चुकी है। इसमें नेपाल, श्रीलंका और बंगलादेश की टीमें भी भाग ले रहीं हैं। गहरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने रविवार को ऑल इडिया महिला 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 21 से 24 मई तक पंचकूला में करवाई जाने वाली प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर शहीद भगत सिंह ट्रॉफी के पोस्टर का अनावरण किया। राज्यपाल ने सहायक शिक्षा अधिकारी जयपाल सिंह, ब्रिटिश स्कूल के निदेशक गतिका सेठी, चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम के कोच हरीश शर्मा, हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर सुभाष शर्मा को भी सम्मानित किया। इसके साथ-साथ राज्यपाल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तान पेशला राणा हासी, नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तान रूबिना श्रेली, बंगलादेश क्रिकेट टीम की कप्तान सथिरा जॉकीजैसी व भारत की कप्तान बुशरा अशरफ से परिचय किया। मौके पर अंबाला के सासद रतनलाल कटारिया, पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकुल कुमार, डीसीपी राजेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम पंकज सेतिया, ऑल इडिया महिला 20-20 एसोसिएशन की प्रधान वसुधा राणा व महासचिव पीयूष राणा, क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इडिया के महासचिव अमरजीत कुमार, सुरेद्र गोयल, हरेद्र मलिक उपस्थित रहे। 11 साल से करवाया जा रहा है आयोजन

राज्यपाल ने कहा कि इससे पूर्व एसोसिएशन द्वारा लड़कों की यह चैंपियनशिप गत 11 साल से आयोजित करवाई जा रही है। एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट ट्रॉफी आयोजित कर एक अच्छा प्रयास किया है, इससे बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। खेल भावना से ही शाति का संदेश जाता है। आइपीएल में एक टीम में विभिन्न देशों के खिलाड़ी शामिल होते हैं, इससे एकता की भावना बढ़ती है। क्रिकेट फेडरेशन के महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि 21 से 24 मई तक 31वीं ऑल इडिया अंडर-15 लड़कों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम महिला क्रिकेट चैंपियनशिप व लड़कों की अंडर-15 में भाग लेने वाली सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टीमों के रहने व खाने-पीने व लोकल ट्रासपोर्टेशन की उचित व्यवस्था फेडरेशन द्वारा की गई है। फेडरेशन की ओर से विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही क्रिकेट फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों को एसएस क्रिकेट किट्स, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट ऑलराउंडर एवं अपकमिंग खिलाड़ियों को खिताब दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी