जेल में सजा काट रही देवरानी को हेरोइन देने आई थी महिला, चेकिंग में खुली पोल Chandigarh News

पुलिस अभी मामले की जांच करने में जुटी है कि क्या इससे पहले भी अनीता मिलने के बहाने नशे का सामान लेकर आई हो।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 03:36 PM (IST)
जेल में सजा काट रही देवरानी को हेरोइन देने आई थी महिला, चेकिंग में खुली पोल Chandigarh News
जेल में सजा काट रही देवरानी को हेरोइन देने आई थी महिला, चेकिंग में खुली पोल Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। अपनी देवरानी को बुड़ैल जेल में हेरोइन देने के लिए गई महिला को चेकिंग के दौरान ही लेडिज पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। महिला की पहचान डड्डूमाजरा निवासी 55 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है।

सेक्टर-49 थाना पुलिस ने महिला को एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी मामले की जांच करने में जुटी है कि क्या इससे पहले भी अनीता मिलने के बहाने नशे का सामान लेकर आई हो।

23 नवंबर को अनीता जेल में एनडीपीएस मामले में ही सजा काट रही अपनी देवरानी से मिलने के लिए गई थी। इस दौरान वह अपने साथ हेरोइन भी ले गई। लेकिन कैदियों से मिलने से पहले ही जब चेकिंग की जाती है तो वहां पर तलाशी के दौरान अनीता पकड़ी गई। उसके पास से लिफाफे में 50.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना जेल सुपरिंटेंडेंट को दी। जेल सुपरिंटेंडेंट की सूचना पर सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पूछताछ में अनीता ने बताया कि वह नशे का यह सामान दिल्ली से लेकर आई थी।

पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इससे पहले महिला कितनी बार जेल में नशा पहुंचा चुकी है। नशे की तस्करी करने वालों किन-किन लोगों के तार जुड़े हुए है, इन सब बातों की छानबीन पुलिस कर रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी