हैंगिग रेस्टोरेंट का इंतजार बढ़ा, दोबारा हुआ टेंडर

सेक्टर-10 लेजर वैली में हैंगिग रेस्टोरेंट के लिए कंपनी को जगह दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:31 AM (IST)
हैंगिग रेस्टोरेंट का इंतजार बढ़ा, दोबारा हुआ टेंडर
हैंगिग रेस्टोरेंट का इंतजार बढ़ा, दोबारा हुआ टेंडर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

हैंगिग रेस्टोरेंट के लिए शहर के लोगों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि पहले टेंडर में सिर्फ दो कंपनियों ने ही अपना रुझान दिखाया। इसलिए पहली टेंडर प्रक्रिया रद कर दी गई है। अब इसके लिए चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिटको) की ओर से दोबारा नए सिरे से टेंडर जारी किया गया है। सेक्टर-10 लेजर वैली में हैंगिग रेस्टोरेंट के लिए कंपनी को जगह दी जाएगी। प्राफिट शेयरिग सिस्टम के तहत इस प्रोजेक्ट का काम करेगा। हैंगिग रेस्टोरेंट से दिखेगी शिवालिक की पहाड़ियां, सुखना लेक और रोज गार्डन

हैंगिग रेस्टोरेंट को सेक्टर-10 के लेजर वैली में 500 स्क्वेयर यार्ड जमीन पर तैयार किया जाएगा। इसमें लोग जमीन से करीब 165 फीट उपर जाकर हैंगिग रेस्टोरेंट में खाना खा सकेंगे। इस प्रोजेक्ट को प्रफिट शेयरिग सिस्टम पर सिटको शुरू करेगा। प्रशासन इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा, लेकिन इसके लिए कोई पैसा नहीं लगाएगा। इस हैंगिग रेस्टोरेंट से लोग शिवालिक की पहाड़ियां, सुखना लेक और रोज गार्डन के नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। हैंगिग रेस्टोरेंट में बीयर और वाइन का उठा सकेंगे लुत्फ

सिटको के सीजीएम आरके पोपली ने बताया हैंगिग रेस्टोरेंट में लोगों को सिर्फ बीयर और वाइन पीने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए कंपनी को एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग से लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। हैंगिग रेस्टोरेंट में गेस्ट को हार्ड ड्रिग यानी व्हिस्की, स्काच और शैंपेन आदि सर्व करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हैंगिग रेस्टोरेंट में सिर्फ डाइनिग की व्यवस्था होगा। कोई भी लाउड म्यूजिक और डांसिग के लिए कोई सुविधा नहीं होगी। पोपली ने बताया कि हैंगिग रेस्टोरेंट में एक बैच में आने वाले गेस्ट्स को 40 मिनट तक की डाइनिग की सुविधा होगी। इसके लिए कंपनी की ओर से सिटको से रेट तय करवाए जाएंगे। हो सकता है इस 40 मिनट के लिए लोगों को 2500 से चार हजार रुपये तक खर्च करने पड़ें।

chat bot
आपका साथी