Hologram लगे कूपन के जरिये होगी गेहूं की खरीद, सिस्टम ठीक रहा तो QR Code भी लगेगा

Coronavirus COVID-19 के खतरे को देखते हुए सरकार की कोशिश है कि मंडियों में भीड़ न लगे इसलिए इस बार 15 अप्रैल से 15 जून तक कूपन के जरिये खरीद होगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 12:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 12:13 PM (IST)
Hologram लगे कूपन के जरिये होगी गेहूं की खरीद, सिस्टम ठीक रहा तो QR Code भी लगेगा
Hologram लगे कूपन के जरिये होगी गेहूं की खरीद, सिस्टम ठीक रहा तो QR Code भी लगेगा

चंडीगढ़ [इन्द्रप्रीत सिंह]। पंजाब सरकार ने गेहूं खरीद के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की कोशिश है कि मंडियों में भीड़ न लगे, इसलिए इस बार 15 अप्रैल से 15 जून तक कूपन के जरिये खरीद होगी। हर रोज केवल एक ट्रॉली के लिए एक कूपन मिलेगा। दूसरी तरफ गेहूं खरीद के लिए केंद्र सरकार ने 22,600 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने 135 लाख टन गेहूं खरीद के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की सीसीएल मांगी थी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि शेष राशि अगले महीने मिल जाएगी।

खेतीबाड़ी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने गेहूं की खरीद के लिए तैयारी शुरू कर ली है। कोरोना वायरस केे संक्रमण को देखते हुए इस बार खुली खरीद करने की बजाय गन्ने की तरह गेहूं की खरीद की जाएगी। यानी किस किसान को किस दिन आना है, इसके लिए उसे कूपन जारी किए जाएंगे। यह कूपन मंडियों के साइज और उसमें आने वाली गेहूं की अनुमानित फसल को देखते हुए जारी किए जाएंगे।

मंडी बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सोमवार को खरीद के लिए कूपन देने संबंधी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विश्वजीत खन्ना ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। अधिकारी ने बताया कि इस कूपन पर होलोग्राम लगाया जाएगा, ताकि कोई इसकी फोटो कॉपी न करवा सके। अगर सिस्टम ठीक रहा तो क्यूआर कोड (QR Code) भी लगा दिया जाएगा। ये कूपन मार्केट कमेटियां आढ़तियों को देंगी। कूपन एक दिन के लिए ही मान्य होंगे और 23.38 लाख लोगों को दिए जाएंगे। मंडियों में एक ट्राली जितनी जगह में गेहूं उतार सकेगी उसकी मार्किंग की जाएगी।

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी कंबाइन

मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने तय किया है कि गेहूं कटाई कंबाइन के जरिये सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक ही होगी। 1820 मंडियां हैं। इसके अलावा 2500 से ज्यादा राइस मिलें हैं। गेहूं खरीद की अवधि और खरीद के केंद्र बढ़ा दिए हैं। पहली कोशिश है कि किसान सेहतमंद रहें और किसी को संक्रमण न हो। इसके अलावा खरीद भी सुचारू ढंग से चलती रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी