दीक्षा समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, देश में पहले स्थान पर आने का प्रयास करे पंजाब यूनिवर्सिटी

उपराष्ट्रपति ने युवाओं की सोच पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केवल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़कर ही सफलता के शिखर तक नहीं पहुंचा जाता। इसके लिए टैलेंट और मेहनत बहुत जरूरी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 12:09 PM (IST)
दीक्षा समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, देश में पहले स्थान पर आने का प्रयास करे पंजाब यूनिवर्सिटी
दीक्षा समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, देश में पहले स्थान पर आने का प्रयास करे पंजाब यूनिवर्सिटी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में रविवार को हुए 68वें दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत को कभी कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि हम विश्व गुरु है। हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट मेंबर्स को भी नसीहित देते हुए कहा कि PU इस समय देश भर में 21वें स्थान पर है पर आने वाले समय पर पहले नंबर पर आने का प्रयास किया जाए।

उपराष्ट्रपति ने इसके अलावा युवाओं की सोच पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केवल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़कर ही सफलता के शिखर तक नहीं पहुंचा जाता। इसके लिए टैलेंट और मेहनत करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कैंपस में पढ़ाई लिखाई को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार की पॉलिटिक्स न करने के लिए भी कहा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि विद्यार्थी विदेश के बजाय भारत में ही सेवाएं दें और अपनी मातृभाषा में सेवा करें।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी