बड़े स्तर पर नशा सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

32 बोर पिस्टल 13 कारतूस व 70 हजार रुपये ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:46 AM (IST)
बड़े स्तर पर नशा सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
बड़े स्तर पर नशा सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मोहाली : सोहाना थाना पुलिस ने मोहाली जिले में नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 355 ग्राम नशीला पाउडर, 32 बोर पिस्टल, 13 कारतूस व 70 हजार रुपये ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गुरजंट सिंह निवासी गांव कमाला बोदला, जिला फिरोजपुर व अरुणपाल सिंह निवासी बलाचौर, जिला नवांशहर के रूप में हुई है। दोनों आरोपित सेक्टर-88 स्थित पूर्वा अपार्टमेंट में टावर नंबर सी-7 के फ्लैट नंबर 1404 में किराये पर रह रहे थे। दोनों आरोपितों के खिलाफ सोहाना थाने में एनडीपीएस एक्ट व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। एसपी सिटी हरविदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस ने हाउसफैड सोसायटी के नजदीक सेक्टर-79 में चेकिग और नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान सब इंस्पेक्टर हरजिदर सिंह को गुप्त सूचना मिली की दो युवक बाहरी राज्य से नशीला पदार्थ लाकर मोहाली के एरिया में बड़े स्तर पर उसे बेचने का धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने पंजाब नंबर की इनोवा को रोका, जिसमें उक्त दोनों सवार थे। गुरजंट सिंह से इनोवा, 300 ग्राम नशीला पाउडर, एक पिस्टल 32 बोर, 13 कारतूस, 50 हजार रुपये ड्रग मनी, अरुणपाल सिंह से 55 ग्राम नशीला पाउडर व 20 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद हुई। गुरजंट सिंह एमए पास है, उसके पिता की वर्ष 2019 में हत्या हो गई थी। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। जिनमें एक मामला थाना वर्ष 2015 में फेज-8, 2008 में थाना मल्लावाला में 379, 427 व 506 के तहत, तीसरा मामला सेक्टर-17 चंडीगढ़ में लड़ाई-झगड़े का दर्ज है। आरोपित अरुणपाल बीए पास है और वह पूर्वा अपार्टमेंट में करीब दो साल से रह रहा था। इसी मकान में वह म्यूजिक तैयार करने का काम करता था, जबकि गुरजंट बेरोजगार था।

chat bot
आपका साथी