सोशल मीडिया के सहारे लोगों को लाखों का चूना लगा रहे ट्रैवल एजेंट, ऐसे बिछाते है पूरा जाल Chandigarh News

सोशल मीडिया के सहारे अब ट्रैवल एजेंटों ने लोगों को ठगने के नायाब तरीका खोज लिया है। ट्रैवल एजेंट लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लुभा रहे हैं और फिर उनसे ठगी कर रहे हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 04:50 PM (IST)
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को लाखों का चूना लगा रहे ट्रैवल एजेंट, ऐसे बिछाते है पूरा जाल Chandigarh News
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को लाखों का चूना लगा रहे ट्रैवल एजेंट, ऐसे बिछाते है पूरा जाल Chandigarh News

जागरण संवाददाता, मोहाली। सोशल मीडिया के सहारे अब ट्रैवल एजेंटों ने लोगों को ठगने के नायाब तरीका खोज लिया है। ट्रैवल एजेंट लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लुभा रहे हैं और फिर उनसे ठगी कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मोहाली में सामने आया है। इसमें फेसबुक के जरिए हरियाणा के मामा-भांजा को फेज-2 स्थित सेन इमीग्रेशन कंपनी ने कनाडा भेजने के नाम पर ठग लिया। हैरत की बात तो यह है कि मामा-भांजा को ठगने के लिए कंपनी ने खुद उनके फेसबुक पर मैसेज भेजकर उनसे संपर्क किया और कनाडा में वर्क परमिट के सपने दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए।

ठगी का शिकार हुए हेमू (21) निवासी गांव गुजर माजरी जिला रेवाड़ी व उसके भांजे नितिन (19) निवासी फाजलपुर गुड़गांव ने इसकी शिकायत एसएसपी मोहाली को दी है। शिकायत में हेमू ने बताया कि सेन इमीग्रेशन कंपनी फेज -2 के मालिक मुक्तसर साहिब के गांव वाडा किशनुपरा निवासी परमपाल सिंह और किल्लियां वाली लंबी निवासी सिकंदर सिंह ने उन्हें फेसबुक पर एक मैसेज भेजा कि अगर वह कनाडा जाकर अपने सपने पूरे करना चाहते हैं तो उनसे संपर्क करें। मैसेज के अंत में उन्होंने अपनी कंपनी का नाम व एड्रेस लिखा था। जिसके बाद वह कंपनी प्रबंधकों से मिले जिन्होंने उनसे एक लाख रुपये लेकर उन्हें खिलौना जहाज हाथ में थमाकर कहा की बस आपको इस जहाज के साथ कनाडा में सेट करवा देंगे। उनका बाकायदा मेडिकल भी करवाया गया पर बाद में उन्हें वीजा भी नहीं दिया।

इमीग्रेशन कंपनियों पर प्रसाशन सख्त
बता दें कि प्रसाशन ने इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ सख्ती की हुई है। इसलिए बिना लाइसेंस वाले ट्रैवल एजेंट अखबारों में ऐड नहीं देते। इसलिए ये लोगों से संपर्क करने व अपनी कंपनी की प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। फेज-2 स्थित सेन इमीग्रेशन कंपनी प्रबंधकों परमपाल सिंह और सिकंदर सिंह को फेज-1 थाना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने उनसे जाली 85 पासपोर्ट बरामद किए थे।
 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी