कोरोना वायरस की निशुल्क जांच, शहर में आज इन इलाकों में आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

शहर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। मुफ्त जांच के लिए चंडीगढ़ में आज पांच अलग जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। 15134 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। शहर में 876 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 11:20 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 11:20 AM (IST)
कोरोना वायरस की निशुल्क जांच, शहर में आज इन इलाकों में आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
पिछले 24 घंटे में शहर में 816 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना वायरस के निशुल्क जांच के लिए शहर में सोमवार को पांच अलग जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। एमटी नंबर-1 कम्युनिटी डिस्पेंसरी, सेक्टर-19 में, एमटी नंबर-2 हल्लोमाजरा, मेन मार्केट में, एमटी 45 मार्केट, सेक्टर-31 सी में, एमटी एमए आइटी पार्क, पुलिस स्टेशन और एमटी 22 पुलिस हॉस्पिटल, सेक्टर-26 में मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी।

अब तक शहर में 15, 134 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

रविवार को शहर में 109 नए काेरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 55 पुरुष और 54 महिलाएं कोराेना संक्रमित पाई गईं। शहर में अब तक 15,134 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय शहर में 876 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में शहर में 816 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।

अब तक शहर में ठीक हुए 14,024 संक्रमित मरीज

शहर में अब तक 14,024 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अभी तक शहर में 1,15,589 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 99,769 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार को रैंडम सैंपलिंग के जरिए 106 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आएगी। जबकि अब तक कोरोना जांच के दाैरान 686 लोगों के सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी