93 लाख से लगाए जा रहे तीन ट्यूबवेल, पेयजल समस्या से मिलेगी राहत

इस वर्ष गर्मियों के सीजन में शहरवासियों को पेयजल समस्या से निजात मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 07:54 PM (IST)
93 लाख से लगाए जा रहे तीन ट्यूबवेल, पेयजल समस्या से मिलेगी राहत
93 लाख से लगाए जा रहे तीन ट्यूबवेल, पेयजल समस्या से मिलेगी राहत

संस, कुराली : इस वर्ष गर्मियों के सीजन में शहरवासियों को पेयजल समस्या से निजात मिल सकेगी। शहर के विभिन्न वार्डो में तीन नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिसके पहले चरण में दो ट्यूबवेल लगाने का कार्य पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड द्वारा आरंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि गर्मियों के सीजन के दौरान शहरवासियों को पेयजल संकट से जूझने को विवश होना पड़ रहा था, जिसकी मुख्य वजह बढ़ती आबादी के बीच शहर में 17 वार्डो के लिए मात्र 13 ट्यूबवेल का कार्यशील होना था। पिछले काफी अरसे से गर्मियों के सीजन में काउंसिल द्वारा मात्र 13 ट्यूबवेल के सहारे शहर के 17 वार्डो में जैसे तैसे पानी की सप्लाई की जा रही थी और इनमें से भी करीब तीन ट्यूबवेल ऐसे हैं, जिनका प्रेशर गिरते भूजल स्तर के कारण पहले की अपेक्षा काफी घट चुका है। जिसके फलस्वरूप कई बार गर्मियों का सीजन आरंभ होते ही शहर के कई वार्डो में पेयजल संकट गहराने लगता था और काउंसिल द्वारा वाटर टैंकर के सहारे लोगों तक पानी पहुंचाया जाता था। 93 लाख की लागत से लगाए जा रहे तीन नए ट्यूबवेल

इस संबंधी जानकारी देते हुए काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी विरेंदर जैन ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा काउंसिल को जारी की गई ग्रांट से शहर में पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड द्वारा तीन नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में वार्ड नंबर 5 में नगर काउंसिल परिसर एवं कोहिनूर एन्क्लेव में ट्यूबवेल लगाने का कार्य आरंभ किया जा चुका है, जिसके पश्चात तीसरा ट्यूबवेल गांव पडियाला में लगाया जाना है। शहर में लगभग 93 लाख रुपये की लागत से लगाए जा रहे तीन नए ट्यूबवेल से शहर में ट्यूबवेल की संख्या 16 हो जाएगी, जिसके फलस्वरूप शहरवासियों को गर्मियों के सीजन में काउंसिल की ओर से बेहतर ढंग से पेयजल सप्लाई प्रदान की जा सकेगी। 1000 फीट से ज्यादा किया जाएगा बोर

इस संबंधी जानकारी देते हुए काउंसिल के वाटर विग के इंचार्ज अजमेर सिंह ने बताया कि शहर में लगाए जा रहे तीन नए ट्यूबवेल का बोर 1000 फीट से ज्यादा किए जाने के साथ-साथ बोर में 100 फीट की गुंजाइश भी रखी जाएगी, ताकी भविष्य में वाटर लेवल नीचे जाने की स्थिति में मोटर को 100 फीट और नीचे उतारा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी ट्यूबवेल में फिल्टर 400 फीट के बाद डाला जा रहा है, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ पानी की सप्लाई दी जा सके। वार्ड पांच में सुलझेगी पेयजल समस्या

वार्ड पांच के पार्षद विनीत कालिया ने बताया कि उनके वार्ड में कृष्णा मंडी एरिया में वर्षो पूर्व काउंसिल द्वारा लगाया गया ट्यूबवेल दम तोड़ने के कगार पर पहुंच चुका है। ट्यूबवेल का प्रैशर बेहद कम होने से वार्ड में लोगों के घरों में जहां पेयजल सप्लाई बामुश्किल पहुंच पा रही है। वहीं पानी में मिट्टी एवं रेत आने से लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि नए ट्यूबवेल लगाने का कार्य आरंभ होने से जल्द ही उनके वार्ड में पेयजल समस्या का निदान होने से लोगों को वर्षों बाद राहत मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी