चोरों ने दो दुकानों व एक झोपड़ी से चुराया हजारों का सामान

संवाद सहयोगी, बराड़ा : बेखौफ चोरों ने गत रात एक बार फिर पुलिस के सेवा, सुरक्षा व सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:22 AM (IST)
चोरों ने दो दुकानों व एक झोपड़ी से चुराया हजारों का सामान
चोरों ने दो दुकानों व एक झोपड़ी से चुराया हजारों का सामान

संवाद सहयोगी, बराड़ा : बेखौफ चोरों ने गत रात एक बार फिर पुलिस के सेवा, सुरक्षा व सहयोग के दावे को धता बताते हुए राजौली रोड पर स्थित दो दुकानों से हजारों रुपयों की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरों ने एक झोपड़ी को भी नहीं बख्शा और उसमें से भी चोर करीब 8 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। दुकानदारों को चोरी का पता तब चला जब वह सुबह दुकानें खोलने के लिए मौके पर पहुंचे। दुकानदार सुभाष चंद ने बताया कि वह राजोली रोड पर बसंतपुरा फाटक के समीप विशाल मेडिकोज के नाम तथा उसका पड़ोसी रामकुमार प्रीत कंफैक्शनरी के नाम से दुकान चलाता है। वह प्रतिदिन की तरह बुधवार रात करीब 9 बजे अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। जैसे ही वह आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दोनों दुकानों के ताले टुटे और शट्टर खुलें पड़े है। सुभाष चंद व रामकुमार के अनुसार उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बराड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जब उन्होंने दुकान के अंदर रखे सामान की जांच की तो पता चला कि सुभाष चंद की दुकान से चोर इन्वर्टर, बैटरी व काऊंटर की दराज में रखी 2 हजार रुपए की नकदी तथा रामकुमार की दुकान से चोर एक एलसीडी तथा दराज में रखे 8 हजार रूपए की नकदी चुरा ले गए है। इसके अलावा चोर कृष्णा एंकलेव में झोपड़ी में बैठे एक व्यक्ति की झोपड़ी में से 5 हजार नकद तथा कुछ चांदी का सामान उड़ा ले गए। चोरों न चोरी को अंजाम तब दिया जब परिवार झोपड़ी से कुछ ही दूरी पर मच्छरदानी लगा सो रहा था। पीड़ित व्यक्तियों द्वारा चोरी की लिखित शिकायत पुलिस थाना बराड़ा में कर दी गई है।

------------------------------

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

अंबाला : बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को बराड़ा के मुख्य बाजार में बराड़ा पुलिस द्वारा जंाच अभियान चलाया गया। सब इंस्पेक्टर भरत ¨सह के नेतृत्व में टीम ने बाहरी शहरों से आए रेहड़ी-फड़ी वालों के दस्तावेजों की जांच की गई। ज्ञात रहे पिछले करीब 15 दिनों से बराड़ा में हो रही लगातार चोरी की वारदातें जहां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है वहीं इन बैखौफ चोरों से क्षेत्रवासी डरे व सहमे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी