घर में घुसकर बुजुर्ग पर कैंची से वार कर चोरी करने वाला गिरफ्तार Chandigarh News

आरोपित हनी बुजुर्ग के घर में घुसकर तीन मोबाइल फोन चोरी कर भागने लगा। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित ने उसकी गर्दन में कैंची दे मारी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 04:23 PM (IST)
घर में घुसकर बुजुर्ग पर कैंची से वार कर चोरी करने वाला गिरफ्तार Chandigarh News
घर में घुसकर बुजुर्ग पर कैंची से वार कर चोरी करने वाला गिरफ्तार Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। पुलिस ने घर में घुसकर बुजुर्ग के व्यक्ति कि गर्दन पर कैंची के साथ वार कर चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कार लिया है। काबू आरोपित की पहचान सेक्टर-56 के रहने वाले 22 साल के हनी के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपित को पुलिस शुक्रवार को जिला अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता 73 साल के मोहम्मद युअब ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-56 में टेलर का काम करता है। वहीं रहने वाला हनी वीरवार की शाम करीब 5:00 बजे उसके घर में घुसकर तीन मोबाइल फोन चोरी कर भागने लगा। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित बुजुर्ग व्यक्ति से हाथापाई करने लगा। आरोपित ने घर में पड़ी कैंची उठाकर शिकायतकर्ता के गर्दन पर वार किया। जिसके चलते आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गई। वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ धारा 397, 458 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

चोरी का आरोपित गिरफ्तार

थाना-39 पुलिस ने घर में घुस कर चोरी करने वाले एक आरोपित को काबू कर लिया है। जिसकी पहचान सेक्टर 56 के रहने वाले 21 साल के विशाल उर्फ चुंडी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता रिजवान अहमद ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार समेत सेक्टर 56 में रहता है। वीरवार अल सुबह वहीं के रहने वाला आरोपी शिकायतकर्ता के घर में घुस गया। आरोपित घर से मोबाइल फोन और बैग चोरी कर फरार होने लगा तो शिकायतकर्ता ने आरोपित को देख जब उसने विरोध किया तो उसने शिकायतकर्ता रिजवान अहमद के कंधे पर डंडों से हमला किया। गिरफ्तार आरोपित नशे का आदी है। उसने नशे की लत पूरी करने के लिए घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

chat bot
आपका साथी