सेंट एन्स और सेंट स्टीफन स्कूल के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

पहले सेमीफाइनल मैच में सेंट एन्स स्कूल-32 ने जीएनपीएस-36 को 59 रन हराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:09 AM (IST)
सेंट एन्स और सेंट स्टीफन स्कूल के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच
सेंट एन्स और सेंट स्टीफन स्कूल के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पहले सेमीफाइनल मैच में सेंट एन्स स्कूल-32 ने जीएनपीएस-36 को 59 रनों से हराकर 14वीं सिस्टर अल्बर्टा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सेंट एन्स स्कूल-32 में खेले जा रहे मुकाबले में विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतिक के आठ चौकों की मदद से नाबाद 67 रन तथा सौरिस के चार चौके की मदद से 49 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएनपीएस-36 की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान 87 रन ही बना सके। जिसमें इहित ने 27 रन और हरकीरत ने 21 रनों की पारी खेली। विजेता टीम की ओर से आदित्य ने 12 रन देकर तीन विकेट और नमन ने 17 रन देकर दो विकेट झटके। दूसरे सेमीफाइनल मैच में सेंट स्टीफन स्कूल-45 ने सॉपिस स्कूल-32 को 22 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सेंट स्टीफन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिसमें करनवीर ने पांच चौके की मदद से नाबाद 48 रन और आर्यन ने 25 रनों की पारी खेली। पुष्कर ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में सॉपिस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। जिसमें इशान ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीताने में सफल नहीं हो सकी। विजेता टीम की ओर से अशमीत ने 15 रन देकर दो विकेट और आर्यमान ने 17 रन देकर दो विकेट झटके।

chat bot
आपका साथी