कोच रहे शराब पार्टी में व्यस्त, दवा को तरसते रहे खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : इंफाल में आयोजित 64वीं नेशनल स्कूल ताइक्वांडो गेम्स में हिस्सा लेने ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 09:08 PM (IST)
कोच रहे शराब पार्टी में व्यस्त, दवा को तरसते रहे खिलाड़ी
कोच रहे शराब पार्टी में व्यस्त, दवा को तरसते रहे खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : इंफाल में आयोजित 64वीं नेशनल स्कूल ताइक्वांडो गेम्स में हिस्सा लेने गए 4 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। अभिभावकों का आरोप है कि खिलाड़ियों को जिस हॉस्टल में ठहराया गया है, वहां न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही सोने की। इसी वजह से टीम के 4 खिलाड़ियों की तबियत काफी खराब हो गई। इतना ही नहीं, टीम के साथ गए कोच पार्टी करते रहे और उन्होंने खिलाड़ियों के प्रति लापरवाह रवैया अपनाया। कोच का शराब पीते फोटो वायरल

अभिभावकों ने कोच मंशाराम का शराब पीते हुए फोटो भी वायरल किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी निंदा की है। एक खिलाड़ी के अभिभावक ने कहा कि मेरा बेटा दवा के लिए तड़प रहा था और कोच लोगों के साथ बैठकर शराब के पैग लगा रहे थे। वे इसकी शिकायत शिक्षा विभाग तथा प्रशासन को लिखित रूप से देंगे। रातोंरात फ्लाइट लेकर पहुंचे इंफाल

जीसी कन्नौजिया ने बताया कि उनके बेटे अयान की तबीयत 27 नवंबर की रात को ज्यादा खराब हो गई, तो वे रातोंरात इंफाल पहुंचे। उन्होंने रात को चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए बस पकड़ी और वहां से फ्लाइट लेकर इंफाल पहुंचे। बच्चे की हालत काफी खराब थी, जिसके बाद वह अयान को अस्पताल ले गए। लेकिन इसके बाद भी कोच मंशाराम का कोई पता नहीं लगा। कोच बोले : मुझे फंसाने की साजिश

कोच मंशाराम ने कहा कि 25 नवंबर को खिलाड़ियों का वेट हो गया, तो इसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि सर आओ, हम बैठते है। इसके बाद अभिभावको के साथ बैठ गए। मैंने कोई शराब नहीं पी। मुझे मेरी जिम्मेदारियों का पता है। अभिभावको की ओर से गलत फंसाया जा रहा है। मुझे सभी बीमार 4 खिलाड़ियों को देखना था न कि किसी एक खिलाडी को, मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। हमें इंफाल में खिलाड़ियों के बीमार होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद कोच मंशाराम को कहा गया कि बच्चों का अच्छा इलाज करवाओ। शराब पीने का सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हुआ है, उसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाएगी।

-जगपाल ¨सह, स्पो‌र्ट्स आर्गेनाइजर शिक्षा विभाग, यूटी

chat bot
आपका साथी