डॉग बाइट का मामला पहुंचा पुलिस के पास

परेशान सोसायटी के बाशिदे और डॉग लवर्स कुछ लोग फिर आमने सामने आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:36 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:36 AM (IST)
डॉग बाइट का मामला पहुंचा पुलिस के पास
डॉग बाइट का मामला पहुंचा पुलिस के पास

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी : स्थानीय गुलमोहर सिटी में आए रोज हो रहे डॉग बाइट के केसों से परेशान सोसायटी के बाशिदे और डॉग लवर्स कुछ लोग फिर आमने सामने आ गए। दरअसल, सोसायटी के अमित कुमार वासी फ्लैट नंबर 176 को सोमवार सुबह एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। सोसायटी के लोग इन कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं, परंतु डॉग लवर्स एक परिवार स्ट्रे डॉग्स में समर्थन में आ गया है। मामला इतना पेचीदा हो गया है कि पुलिस को भी समझ में नहीं आ रहा क्या किया जाए। दोनों पक्षों ने पुलिस बुलाई जहां एक घंटे बहसबाजी के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। एएसआइ मेवा सिंह, एएसआइ अमरजीत सिंह के अनुसार मामले की पड़ताल की जा रही है।  डेराबस्सी की  गुलमोहर सिटी सोसायटी में आवारा कुत्तों की परेशानी को लेकर 27 जून को रोष प्रदर्शन कर रहे सोसायटी के प्रधान राजीव मोहन राय, डोनी,  गोबिद चौधरी और दर्शन कौर समेत कुल 50 बाशिदों के खिलाफ  एनिमल वेलफेयर अ़फसर की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है। परंतु आवारा कुत्तों का लोगों को काटने के मामले   बरकरार है। सोसायटी के लोग नगर परिषद समेत एसडीएम को भी शिकायत दे चुके हैं, परंतु कोई नतीजा नहीं निकला। आलम यह है कि आए रोज कोई न कोई आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो रहा है। स्कूटर, साइकिल या कार में निकलने पर भी आवारा कुत्ते उनके पीछे लग जाते है,ं जिससे कई बार हादसे भी हुए हैं। सोमवार को अमित कुमार इसका शिकार बना जबकि शूगर पेशेंट आशा और दर्शन कौर समेत कई सीनियर सिटीजंस भी इसके शिकार हो चुके हैं। सोसायटी वालों का कहना है कि डॉग लवर्स एक परिवार की महिलाएं न तो उन्हें इन कुत्तों को बाड़े में बंद करने की इजाजत दे रही हैं, न ही इन्हें सोसायटी से बाहर करने पर राजी हैं। जो कोई ऐसा करने लगता है तो उसके खिलाफ एनिमल लवर्स सोसायटीज को फोन कर अड़चनें पैदा कर दी जाती हैं। हमला करने वाले कुत्तों को डंडा मारने तक का विरोध किया जा रहा है। सोसायटी वालों का कहना है कि आवारा कुत्तों की समस्या से निजात पाने में सोसायटी के लोग भी बेबस नजर आ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी