प्रशासन की किसानों के लिए बनाई गई पास पॉलिसी फ्लॉप

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत बुधवार से अनाज मंडी में गेहूं की फसल की खरीद प्रशासन द्वारा शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 06:13 AM (IST)
प्रशासन की किसानों के लिए बनाई गई पास पॉलिसी फ्लॉप
प्रशासन की किसानों के लिए बनाई गई पास पॉलिसी फ्लॉप

चेतन भगत, कुराली

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत बुधवार से अनाज मंडी में गेहूं की फसल की खरीद प्रशासन द्वारा शुरू की गई। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के चलते प्रशासन द्वारा किसानों के लिए बनाई गई पास पॉलिसी फ्लॉप साबित हुई। क्योंकि कई किसान बिना पास अनाज मंडी में फसल सहित पहुंचे थे। पॉलिसी बनाने से पहले पुख्ता प्रबंध जरूरी

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राणा हरमेश कुमार सहित अन्य आढ़तियों का कहना था कि आढ़ती वर्ग पिछले करीब एक हफ्ते से मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी हरमिदर पाल सिंह को किसानों के लिए पास मुहैया करवाने की गुहार लगा रहे हैं। इसपर सेक्रेटरी का कहना है कि साइट में टेक्निकल फाल्ट के चलते पास जारी करने में दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द पास जारी किए जाएंगे। आढ़तियों का कहना था कि सरकार पहले पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। पास जारी नहीं होने के कारण जहां कुछ किसानों ने मंडी में फसल को गिरा दिया वहीं कई किसानों को उन्हें मंडी से वापस भेजने को विवश होना पड़ा। सेक्रेटरी ने कहा पच्चीस पास किए जारी

मार्केट कमेटी सेक्रेटरी हरमिदर पाल सिंह का कहना था कि किसानों को जारी किए जाने वाले पास मंडी बोर्ड द्वारा जनरेट कर उन्हें भेजे जा रहे हैं। मंगलवार को 10 पास और बुधवार को 15 पास जारी किए जा चुके हैं। मंगलवार रात और बुधवार तड़के कुछ किसानों ने बिना पास अनाज मंडी में फसल गिरा दी क्योंकि उस वक्त प्रशासन का कोई भी अधिकारी ड्यूटी पर नहीं था। पॉलिसी के तहत ही गेहूं की अराइवल को सरकार द्वारा स्लो रखा जा रहा है। बावजूद इसके आढ़तियों को उनके फड़ के एरिया के मुताबिक ज्यादा पास इश्यू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि समय पर किसानों की फसल को खरीदा जा सके। तहसीलदार ने किया अनाज मंडी का दौरा

बुधवार को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने पर तहसीलदार खरड़ (अंडर ट्रेनी) दिव्या सिगला ने कुराली की कच्ची अनाज मंडी का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया। उनका कहना था कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडी बोर्ड, मार्केट कमेटी और आढ़ती वर्ग तीनों एकजुट होकर कार्यशील हैं। अनाज मंडी में लेबर वर्ग सहित सभी लोगों को मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स व अन्य सुविधाओं को यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड द्वारा किसानों को दिए जाने वाले पास को जनरेट किया जा रहा है। शुरुआती दौर होने के चलते सिस्टम में थोड़ी दिक्कत आई है पर जल्द ही मांग के मुताबिक पास आढ़तियों को मुहैया करवाए जाएंगे। बिना पास अनाज मंडी में फसल सहित पहुंचे किसानों पर एक्शन लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी