सुखना को भी छुट्टियों का इंतजार

दिनभर चलने वाली लू और 40 डिग्री से ज्यादा तापमान की वजह से सुखना लेक में इन दिनों बोटिंग का क्रे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 07:50 AM (IST)
सुखना को भी छुट्टियों का इंतजार
सुखना को भी छुट्टियों का इंतजार

दिनभर चलने वाली लू और 40 डिग्री से ज्यादा तापमान की वजह से सुखना लेक में इन दिनों बोटिंग का क्रेज कम हुआ है। हालांकि सिटको ने दो नई लग्जरी बोट यहां लॉन्च की, मगर इन पर सवार होने वाले लोगों के लिए सुखना को गर्मी की छुट्टिंयों का इंतजार करना होगा। शंकर सिंह, चंडीगढ़

हर मौसम में सदाबहार सुखना लेक इन दिनों मायूस है। वजह इसके चाहने वालों की कमी। जो अकसर यहां आकर अपने दिन और शाम गुजारा करते थे। मई के इस महीने में यहां वर्षा के कुछ पल ही भीड़ जुटा पाते हैं। इक्का-दुक्का पर्यटक ही दिन में यहां दिखाई देता है। सुखना लेक की जान इसकी बोटिंग को भी इन दिनों वो प्यार नहीं मिल रहा, जैसे इसे मिला करता था। सोमवार को सुखना लेक में दोपहर के सैर हुई तो ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां सुखना लेक में नई-नई तरह की बोट लॉन्च की जा रही है, वहीं यहां आने वाले लोगों की कमी भी देखी जा रही है। 8 सीटर लग्जरी क्रूज व डोनट बोट से उम्मीद

सुखना लेक में लोगों को जुटाने के लिए चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एंड टूरिज्म डेवलपमेट कोर्पोरेशन लिमिटेड (सिटको) ने दो नई तरह की बोट को सुखना लेक पर उतारा। दोनों ही विदेश से मंगवाई गई। इसमें लग्जरी व डोनट बोट हैं। दोनों को 6 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर लेक पर रखा गया है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा यहां आ सके। डोनट बोट डोनट की ही तरह गोल होती है, जिसमें छह लोगों के बैठने की जगह है और एक ड्राइवर भी इसमें होगा। इसमें एक घंट का सफर एक व्यक्ति के लिए 600 रुपए तय किया गया है। पहली बार सुखना पर उतरेगी लग्जूरियस क्रूज

लग्जरी बस आठ सीटर है। उसमें दो परिवार को बैठने की जगह दी गई। इसमें एक ड्राइवर भी होगा। ये क्रूज पूरी तरह से बेटरी से चलेगी। इससे पहले भी लेक में एक क्रूज है, जो सोलर पैनल की मदद से चलती है। लग्जरी क्रूज को अभी लोगों के लिए नहीं खोला गया है। आंधी तूफान व धूप से 40 प्रतिशत तक की कमी

सुखना लेक के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, मई महीने की शुरुआत में तूफान आने की संभावना थी, ऐसे में चार दिन बोटिंग को पूरी तरह बंद रखा गया। दूसरा इन दिनों धूप तेज है, तो लोग ज्यादातर शाम को ही बोटिंग करने आते हैं। हां, एक बात अच्छी है कि इस बार बारिश अच्छी होगी जिससे पानी भरा रहेगा और बोंिटंग के लिए अच्छी संभावनाएं रहेंगी। छुट्टिंयों में पर्यटकों के लिए आयोजित होंगी गतिविधियां

सिटको के डिप्टी जनरल मैनेजर अनुराग वालिया ने कहा कि इन दिनों मौसम एक मुख्य वजह रहता है कि लोग सुखना में कम आते हैं। आने वाली छुट्टिंयां आशा भरी रहेंगी। हमने जो दो बोट लॉन्च की है, उसका यकीनन अच्छा असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा हम कई सांस्कृतिक गतिविधियां यहां आयोजित करेंगे, जिससे पर्यटक यहां जरूर आएंगे।

chat bot
आपका साथी