IELTS Exam के बाद Result के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब पांच दिन में जानें परिणाम

आइलेट्स का एग्जाम देने के बाद अब परिणाम के लिए 15 दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब मात्र पांच दिन में स्टूडेंट्स इसका परिणाम देख सकेंगे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:38 PM (IST)
IELTS Exam के बाद Result के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब पांच दिन में जानें परिणाम
IELTS Exam के बाद Result के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब पांच दिन में जानें परिणाम

जेएनएन, चंडीगढ़। आइलेट्स का एग्जाम देने के बाद अब परिणाम के लिए 15 दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब मात्र पांच दिन में स्टूडेंट्स इसका परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए आइडीपी एजुकेशन ने पंजाब में चार कंप्यूटर डिलीवर्ड टेस्ट सेंटर लॉन्च किए। आइडीपी एजुकेशन के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश जाने वाले लोगों में पंजाब सबसे अग्रणी है।

पंजाब से कई स्टूडेंंट्स पढ़ाई के या फिर किसी अन्य काम के लिए विदेश जाते हैं और अधिकतर युवा वर्ग विदेश जाने का शौक भी रखता है। इस वजह से यहां के स्टूडेंट्स लिए आइलेट्स बहुत ही जरूरी है और अधिकतर युवा इसका कोर्स भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के सेंंटर इससे पहले आस्ट्रेलिया में स्थापित है। पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों में 12 सेंटरों को स्थापित करने का प्रपोजल है। पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और बंठिडा सेंटरों पर स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार आइईएलटीएस टेस्ट दे सकेंगे, यह टेस्ट सोमवार से शनिवार दिन में तीन बार होगा।

कंप्यूटर डिलीवर्ड आइईएलटीएस के माध्यम से छात्र अपने जवाब को एडिट या हाईलाइट कर सकते हैं, महत्वपूर्ण सवालों के नोट्स बना सकते हैं और टेस्ट के दौरान मैनुअल की बजाय कंप्यूटर से अपने जवाब पूरे कर सकते हैं। लिखने के बजाय टाइपिंग का विकल्प अब छात्रों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है। छात्र टेस्ट की तारीख से पहले आइडीपी आइईएलटीएस इंडिया वेबसाइट पर प्रेक्टिस टेस्ट भी कर सकते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी