70 फीसद बच्चों और वयस्कों को पता नहीं चला कब हुए संक्रमित

जीएमसीएच-32 ने वयस्कों पर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति जानने के लिए सीरो सर्वे कराया है। इसके शुरुआती परिणाम काफी सुखद रहे हैं। सर्वे में सामने आया है कि ग्रामीण एरिया में 68 अर्बन एरिया में 83.5 और कॉलोनियों में 79.8 फीसद लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:10 PM (IST)
70 फीसद बच्चों और वयस्कों को पता नहीं चला कब हुए संक्रमित
70 फीसद बच्चों और वयस्कों को पता नहीं चला कब हुए संक्रमित

जासं, चंडीगढ़ : जीएमसीएच-32 ने वयस्कों पर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति जानने के लिए सीरो सर्वे कराया है। इसके शुरुआती परिणाम काफी सुखद रहे हैं। सर्वे में सामने आया है कि ग्रामीण एरिया में 68, अर्बन एरिया में 83.5 और कॉलोनियों में 79.8 फीसद लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। यह ऐसे लोग हैं जिन्हें पता ही नहीं चला कब संक्रमित हुए। इन सभी लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की एंटीबॉडी मिली हैं।

यह जानकारी जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर डा. जसबिदर कौर ने पंजाब राजभवन में आयोजित कोविड वॉर रूम मीटिग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को यह जानकारी दी।

पीजीआइ डायरेक्टर डा. जगत राम ने बच्चों के सीरो सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि 6-18 वर्ष के सेक्टर एरिया के 67.4, रूरल में 74.4 और कॉलोनी में 73.2 फीसद बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई है। इससे यह साफ होता है कि इन्हें पहले कोरोना हो चुका है।

बता दें कि यूटी प्रशासक ने ही पीजीआइ को बच्चों और जीएमसीएच-32 को बड़ों पर सीरो सर्वे करने के आदेश दिए थे। रिकवरी रेट 98.6 फीसद पहुंचा

चंडीगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अब बेहद कम हो गया है। नए संक्रमित मामले तो आ रहे हैं लेकिन यह इतने गंभीर नहीं हैं। सुखद यह है कि कई दिनों से कोरोना से कोई मौत शहर में नहीं हुई है। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट कम होकर 0.22 फीसद रह गया है। जबकि रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गया है।

77 को एक और 20 फीसद को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

डा. अमनदीप कंग ने बताया कि चंडीगढ़ में अभी तक सात लाख नौ हजार 180 लोगों कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। अभी तक 77.25 फीसद लोगों को पहली और 20.4 फीसद को दूसरी कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से वैक्सीनेशन का स्केल बढ़ाया गया है। करीब 8800 वैक्सीन रोजाना लगाई गई। अभी भी 3800 डोज गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास मौजूद हैं। इस महीने में 46 हजार 700 डोज और मिल जाएंगी।

chat bot
आपका साथी