शहर की खूबसूरती को देखा तीसरी आंख से

सेक्टर-17 और शहर की खास जगह जहां इसके आर्किटेक्ट को समझा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 08:31 PM (IST)
शहर की खूबसूरती को देखा तीसरी आंख से
शहर की खूबसूरती को देखा तीसरी आंख से

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी, कैपिटल कांप्लेक्स, सेक्टर-17 और शहर की खास जगह जहां इसके आर्किटेक्ट को समझा जा सकता है। इसे समझने के लिए ट्राईसिटी के युवा फोटोग्राफरों ने अपनी तीसरी नजर दौड़ाई। अलग एंगल से, अलग नजर से ली गई ये तस्वीरें, शहर की खूबसूरती को खूबसूरती से बयान कर रही थी। ऑलियांस फ्रांसिस-36 में मंगलवार से शुरू हुए एमएन शर्मा फोटोग्राफी अवॉर्ड समारोह की प्रदर्शनी में कुछ यही देखने को मिला। ऑलियांस फ्रांसिस और चंडीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा इसका आयोजन किया गया। इसमें हर वर्ष शहर के युवा फोटोग्राफरों को ये अवॉर्ड दिया जाता है। दिनेश भारद्वाज को मिला एमएन शर्मा अवॉर्ड

प्रदर्शनी में दिनेश भारद्वाज की तस्वीर को सबसे ज्यादा सराहा गया। उनकी हाई कोर्ट की बिल्डिंग के फोटो को एमएन शर्मा अवॉर्ड से नवाजा गया। इसमें उन्होंने हाई कोर्ट की बिल्डिंग के ज्योमेट्रिकल फिगर से जुड़े आर्किटेक्ट और ली कार्बूजिए द्वारा रंगे तीन पिलर को दिखाया है। तीन आर्टिस्ट को मिला मेरिट अवॉर्ड

प्रदर्शनी में अर्जुन दोसांझ, हर्षवर्धन और कशिश गर्ग को मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए। अर्जुन ने सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग को तस्वीरों में कैद किया। कशिश गर्ग ने हाई कोर्ट के अंदर की तस्वीरों को साझा किया। जिसमें स्क्वेयर डिजाइन में बने आर्किटेक्ट से आती धूप की खूबसूरती को उन्होंने प्रदर्शित किया। इसमें अंदर धूप से ब्लैक एंड व्हाइट की खूबसूरती भी देखी जा सकती है। हर्षवर्धन ने पीजीआइ की बिल्डिंग को अपनी नजर से कैद किया है। पीजीआइ में यूं तो कई तरह की बिल्डिंग हैं मगर हेल्थ और आर्किटेक्ट के इस अद्भुत कंबीनेशन को मैंने कैमरे में कैद किया। मुझे पीजीआइ को एक अलग नजर में दिखाना था, इसलिए कई दिनों तक वहां तस्वीरें करता रहा। 33 एंट्री आई थी प्रतियोगिता के लिए

चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा ने कहा कि इस बार अवॉर्ड के लिए 33 एंट्री हमारे पास पहुंचीं। इनमें से 27 आर्ट वर्क को हमने चुना। हमने फोटोग्राफर्स को कुछ दिनों का समय दिया जिसमें उन्हें हाई कोर्ट के अंदर भी जाने की इजाजत दी। ये तीसरा एमएन शर्मा अवॉर्ड था जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रो. भूपिदर बराड़ और एमएन शर्मा आर्किटेक्चरल सोसायटी की जनरल सेक्रेटरी प्रो. योजना रावत शामिल थी। विजेता दिनेश भारद्वाज को 25 हजार नकद इनाम के रूप में दिया गया है। प्रदर्शनी में विशेष रूप से चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया और एडवोकेट मैक सरीन भी शामिल हुए। प्रदर्शनी 28 जनवरी तक रहेगी।

chat bot
आपका साथी