PGI में दुकानदारों का किराया माफ करने को लेकर संजय टंडन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बात

दुकानदारों की समस्या पर केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने टंडन से कहा कि इस प्रकार की परेशानी पूरे देश के चिकित्सक संस्थानों से सामने आ रही है। इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 04:25 PM (IST)
PGI में दुकानदारों का किराया माफ करने को लेकर संजय टंडन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बात
PGI में दुकानदारों का किराया माफ करने को लेकर संजय टंडन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बात

चंडीगढ़, जेएनएन। पीजीआइ में केमिस्ट व अन्य दुकानों को प्रशासन की ओर से किराया जमा न कराने पर नोटिस दिया है। इस पर कुछ दिनों पहले पीजीआइ में काम करने वाले दुकानदारों ने पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के निवास स्थान पर मिले। इस दौरान दुकानदारों को आ रही समस्याओं से टंडन को अवगत कराया गया।

दुकानदारों ने टंडन को बताया कि शहर में कर्फ्यू के दौरान उनके बिजनेस काे काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में पीजीआइ प्रशासन की ओर से अब दुकानदारों को नोटिस भेजकर किराया जमा कराने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर दुकानों को बंद करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। दुकानदारों की इस समस्या पर टंडन ने पीजीआइ डायरेक्टर प्रो. जगतराम से बात की। इसके अलावा टंडन ने पीजीआइ के दुकानदारों की समस्या केंद्र सरकार के समक्ष भी रखी।

टंडन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन से इस विषय पर बात की। जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने टंडन से कहा कि इस प्रकार की समस्या पूरे देश के बड़े चिकित्सक संस्थानों से सामने आ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा। ताकि दुकानदारों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी