सलमान भी नहीं खींच पाए भीड़

शाम 4.00 बजे से सलमान के आने की घोषणा होने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 10:20 PM (IST)
सलमान भी नहीं खींच पाए भीड़
सलमान भी नहीं खींच पाए भीड़

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शाम 4.00 बजे से सलमान के आने की घोषणा होने लगी। लोग सलमान से मिलने की उम्मीद लगाए, मैच देखते रहे। इतने में फिर बातचीत होने लगी कि यार सलमान कब आएगा। लगभग 5.45 पर स्टेडियम के पास गेट पूरी तरह से खोल दिए गए। पहले कुछ गाड़ियां आई और फिर सलमान खान। मुंबई हीरोज टीम की टीशर्ट पहने सलमान को आते ही बॉडीगार्ड ने घेर लिया। जो इक्का-दुक्का लोग उनसे मिलने आ रहे थे, उन्हें भी उनके पास नहीं आने दिया। इसके बाद सलमान मेन स्टैंड पर आए, तो जो कुछ लोग मैच देख रहे थे, सारे ही उन्हें देखने दौड़ पड़े। लोग सलमान-सलमान चिल्ला रहे थे, उनके कुछ बोलने को कह रहे थे। मगर सलमान सुनील शेट्टी के साथ बातचीत में व्यस्त रहे। प्यार से हाथ हिलाया और फिर रेस्ट रूम की तरफ चल दिए। लोगों की नजर फिर मैच पर गढ़ी। मगर फिर सलमान बाहर आए, तो लोग मैच छोड़ उन्हें ही देखने के लिए भागे। हालांकि मैच के ज्यादातर पासेस ही बिके, बाकी पूरी सीटें खाली रही। नशे की लड़ाई से लड़ने वाले बच्चों से मिले सलमान

सलमान खान का इतंजार केवल मैच के दर्शक नहीं, बल्कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा विभिन्न एनजीओ में सबस्टांस एब्यूज से उबर रहे बच्चे भी मिलने पहुंचे। एक कोने में दोपहर 3 बजे से बैठे बच्चे करीब 6.30 बजे अपने हीरो से मिल पाए। सलमान उनके पास आए और हाथ मिलाया। दिल्ली से बाए रोड पहुंचे चंडीगढ़

सलमान को मैच के लिए बुधवार को शहर में होना था। मगर पाकिस्तान द्वारा एलओसी के नजदीक हमले के दौरान बंद किए गए एयरपोर्ट की वजह से वे दिल्ली ही रहे। मगर रात 8 बजे के करीब वह दिल्ली से बाए रोड अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए और 2 बजे होटल ललित पहुंचे। डेजी शाह भी पहुंचीं सलमान को मिलने

सलमान के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड डेजी शाह भी पहुंचीं। सलमान को मिलने के लिए गायक जसबीर जस्सी भी खास तौर पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी