मंदिरनुमा मंच पर होगा रामलीला का मंचन

नवयुग रामलीला एंड दशहरा कमेटी सेक्टर-7 रामलीला का मंचन मंदिरनुमा स्टेज पर करेगी। इसके लिए मंदिरनुमा स्टेज निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:05 PM (IST)
मंदिरनुमा मंच पर होगा रामलीला का मंचन
मंदिरनुमा मंच पर होगा रामलीला का मंचन

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : नवयुग रामलीला एंड दशहरा कमेटी सेक्टर-7 रामलीला का मंचन मंदिरनुमा स्टेज पर करेगी। इसके लिए मंदिरनुमा स्टेज निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है। रामलीला धार्मिक होने के साथ-साथ सीख देने वाला त्योहार है। रामलीला में रावण बनने वाले और मुख्य पात्र मोहित ने बताया कि रामलीला देखने वाले लोगों की मांग रही है कि रामलीला की प्रतिष्ठा को कायम रखा जाए। कई लोग रामलीला को भगवान के समान मानते हैं। लोगों की भावना को देखते हुए इस प्रकार की स्टेज बनाई जा रही है। स्टेज के अलावा इस बार की रामलीला में कुछ बेहतर बदलाव भी किए गए हैं। जो कि युवा दर्शकों की मांग थी। शुद्ध हिदी के डायलॉग होंगे इस्तेमाल

मोहित ने बताया कि रामलीला के डायलॉग कई भाषाओं में बोले जाते हैं। जिसका कारण पात्रों की सुविधा है। लोग मिली-जुली भाषा को ज्यादा पसंद नहीं करते जिसके कारण इसके सारे डायलॉग सरल हिदी में तैयार किए गए हैं। डायलॉग को सरल करने का मुख्य उद्देश्य यही रहा है कि हर वर्ग के दर्शक को वह समझ आए। भगवान शंकर के बजाए ब्रह्मा देंगे रावण को वरदान

शहर की ज्यादातर रामलीलाओं में दिखाया जाता है कि रावण को सर्वशक्तिमान और अमर बनने का वरदान भगवान शिव देते हैं, लेकिन वह गलत है। नवयुग रामलीला इस वरदान का मंचन भगवान ब्रह्मा से कराएगी। मोहित ने बताया कि पुराणों में भगवान ब्रह्मा को अमर होने का वरदान देने वाला देवता माना गया है। शंकर ऐसा कोई भी वरदान नहीं दे सकते थे। ऐसे में हमने पुराणों के अनुसार पहले सीन को बदल दिया है।

chat bot
आपका साथी