मनीमाजरा में रामलीला प्रतियोगता की शुरूआत, तीन दिन तक किया जाएगा मंचन Chandigarh News

रामलीला प्रतियोगता तीन दिन चलेगी। सभी कमेटी की तरफ से दृश्य मंचन के साथ जजमेंट के लिए भी पैनल बनाया गया है जो की मंचन देखने के बाद रिजल्ट देगा और उसी के आधार पर अवार्ड दिए जाएंगे। सयुंक्त रामलीला मंच के प्रधान रोहित शर्मा ने यह जानकारी दी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:34 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:34 AM (IST)
मनीमाजरा में रामलीला प्रतियोगता की शुरूआत, तीन दिन तक किया जाएगा मंचन Chandigarh News
रामलीला ख़त्म होने के बाद मंगलवार रात से प्रतियोगता का आरंभ हो गया। (जेएनएन)

चंडीगढ़, जेएनएन। रामलीला ख़त्म होने के बाद मंगलवार रात से प्रतियोगता का आरंभ हो गया। प्रतियोगिता मे ट्राइसिटी से 15 रामलीला कमेटी भाग ले रही हैं जोकि अलग-अलग दृश्य को पेश कर बेहतर मंचन के दम पर पहला स्थान पाने की कोशिश करेंगी।

रामलीला प्रतियोगता तीन दिन चलेगी। सभी कमेटी की तरफ से दृश्य मंचन के साथ जजमेंट के लिए भी पैनल बनाया गया है जो की मंचन देखने के बाद रिजल्ट देगा और उसी के आधार पर अवार्ड दिए जाएंगे। जानकारी देते हुए सयुंक्त रामलीला मंच के प्रधान रोहित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य बच्चों को इतिहास से जोड़ना है। सभी कमेटी कलाकार बेहतर मंचन करेंगे जिससे आने वाले युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा।

यह कमेटियां ले रहीं भाग

1.लव कुश रामलीला सेक्टर 38 वेस्ट

2.रामलीला क्लब सूरजपुर

3.चंडीगढ़ रामलीला सेक्टर 22 चंडीगढ़

4.आरडी क्लब चंडी मंदिर पंचकूला

5.महा ऋषि वाल्मीकि रामलीला

धर्म रक्षक क्लब मनिमाजरा

6.जय सरस्वती रामलीला सेक्टर 24

7.अश्वनी बाल ड्रामाटिक क्लब सेक्टर 30

8.आदर्श रामलीला सेक्टर 17 पंचकूला

9.भारत नाटक क्लब

10.द नेशनल एडी क्लब मनिमाजरा

11.जय भारत रामलीला सेक्टर 26 चंडीगढ़

12.मां दुर्गा राम लीला सेक्टर 56

13.नवयुग रामलीला सेक्टर 7 चंडीगढ़

14.आजाद ड्रैमेटिक क्लब सेक्टर 20 चंडीगढ़

15.आदर्श रामलीला 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी