रक्तदान के लिए राकेश का जज्बा, ट्राईसिटी के 750 लोगों को जोड़ा नेक काम में

सेक्टर-52 निवासी 24 साल के युवक राकेश शर्मा ने रक्तदान अभियान को जीवन का मिशन बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:42 PM (IST)
रक्तदान के लिए राकेश का जज्बा, ट्राईसिटी के 750 लोगों को जोड़ा नेक काम में
रक्तदान के लिए राकेश का जज्बा, ट्राईसिटी के 750 लोगों को जोड़ा नेक काम में

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : सेक्टर-52 निवासी 24 साल के युवक राकेश शर्मा ने रक्तदान अभियान को जीवन का मिशन बना लिया। बीते साल के अंदर इनके अभियान से ट्राईसिटी से 750 से अधिक लोग जुड़ गए हैं। जोकि किसी भी समय एक्सिडेंट या ऑपरेशन के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद के लिए रक्तदान को तैयार रहते हैं। रक्तदान के साथ ही मरीजों को निशुल्क भोजन और दवाईयां भी उपलबध करवाते हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में राकेश शर्मा ने बताया कि उनके ट्राईसिटी ब्लड एंड मेडिकल सप्लाई एनजीओ को 2019 में शुरू किया और अब इसमें रक्तदाताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महिलाएं भी रक्तदान के लिए अब काफी जागरूक हुई हैं। आम दिनों के मुकाबले कोविड-19 महामारी में ब्लड के लिए आजकल 30 से 40 फोन कॉल्स प्रतिदिन आ रही हैं। हमारी टीम आठ से 10 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में ब्लड उपलब्ध करवाती हैं। ट्राईसिटी में अलग-अलग एरिया के कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं, जोकि वॉलंटियर्स से लगातार संपर्क रखते हैं। इसके लिए वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं। जरूरतमंद ब्लड के लिए हेल्पलाइन नंबर 7340902501 पर संपर्क कर सकते हैं। राकेश 27 बार दे चुके प्लेटलेट्स

राकेश बीते पांच साल से सोशल वर्क से जुड़े हैं। आठ बार रक्तदान और 27 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं। ट्राईसिटी में लगातार रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है। पूरी टीम ने लॉकडाउन में 1482 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने के अलावा 1200 सेनिटाइजर और दो हजार से अधिक मास्क बांटे गए हैं। लॉकडाउन में 27 मार्च से एक हजार लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए हैं। 31 मई को गढ़वाल भवन में रक्तदान शिविर

भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ 31 मई को सेक्टर-29 स्थित गढ़वाल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। सुबह 9.30 से दोपहर दो बजे तक रक्तदाता पहुंच सकते हैं। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र शर्मा और मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे के अनुसार कोरोना महामारी में अस्पतालों में रक्त की अधिक जरुरत है। ऐसे में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें।

chat bot
आपका साथी