बारिश के चलते रेल व हवाई यातायात बाधित

जोरदार बारिश का असर रेल व हवाई यातायात पर देखने को मिला। कालका-शिमला रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइडिंग होने की वजह रेलवे ने हिदायत के तौर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 02:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 02:46 PM (IST)
बारिश के चलते रेल व हवाई यातायात बाधित
बारिश के चलते रेल व हवाई यातायात बाधित

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : जोरदार बारिश का असर रेल व हवाई यातायात पर देखने को मिला। कालका-शिमला रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइडिंग होने की वजह रेलवे ने हिदायत के तौर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है। गौरतलब है कि इस नैरो गेज लाइन पर 5 ट्रेनें चलती हैं। इस रोमांचक सफर का लुत्फ उठाने के लिए रोजाना हजारों लोग इस रूट से कालका-शिमला का सफर तय करते हैं। 3 फ्लाइट्स कैंसिल, 25 लेट

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बारिश के चलते विजिबिलिटी कम होने केबाद कई फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ गया। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस दौरान तीन फ्लाइट्स कैंसिल रहीं, जबकि 25 से अधिक फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी। कैंसिल रहने वाली फ्लाइट्स में एक कुल्लू को जाने और दो दिल्ली को जाने वाली फ्लाइट्स थी। गौरतलब है कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना 32 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं, जबकि एयरपोर्ट का 37 फ्लाइट्स का शेड्यूल है। 800 मीटर के करीब थी विजिबिलिटी

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर दीपेश जोशी ने बताया कि सुबह के समय बारिश के बाद विजिबिलिटी 800 मीटर के करीब थी, जिस वजह से कई फ्लाइट्स को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। कुछ फ्लाइट्स तो दिल्ली से आने के बाद हवा में घूमती रही, लेकिन विजिबिलिटी कम होने की चलते इन फ्लाइट्स को परमिशन नहीं दी गई। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया था। यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने तो विमानन कंपनियों के काउंटर पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप था कि फ्लाइट्स लेट होने की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई, जिस वजह से उनका आगे शेड्यूल भी खराब हो गया। गौरतलब है कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना 5000 के करीब यात्री सफर करते हैं।

chat bot
आपका साथी