बीड़ी देने से इन्कार किया तो हथौड़े और चाकू से कर दिया हमला, नकदी लूटकर हो गए फरार

शुक्रवार रात ब्लैक कार सवार चार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर दो सब्जी विक्रेताओं से बीड़ी मांगने के बहाने रोककर उन पर हथौड़े और चाकू से जानलेवा हमला किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 12:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 03:53 PM (IST)
बीड़ी देने से इन्कार किया तो हथौड़े और चाकू से कर दिया हमला, नकदी लूटकर हो गए फरार
बीड़ी देने से इन्कार किया तो हथौड़े और चाकू से कर दिया हमला, नकदी लूटकर हो गए फरार

जेएनएन, चंडीगढ़। शुक्रवार रात ब्लैक कार सवार चार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर दो सब्जी विक्रेताओं से बीड़ी मांगने के बहाने रोककर उन पर हथौड़े और चाकू से जानलेवा हमला किया। साथ ही उनसे नौ हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पहली वारदात सेक्टर-7 में रात करीब 3.40 बजे हुई। जबकि दूसरी सेक्टर-20-30 गुरुद्वारा चौक के पास करीब 4.05 बजे हुई। दोनों मामलों में सेक्टर-26 और सेक्टर-19 थाने की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों मामलों में गंभीर रूप से घायल पीडि़तों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सेक्टर-7 में ब्लैक कार सवार चारों आरोपितों ने मुल्लापुर निवासी अर्जुन नामक युवक को रोक लिया। आरोपितों ने युवक से पहले बीड़ी मांगी और इन्कार करने पर चारों ने मिलकर उस पर हथौड़े और चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि वह सेक्टर-26 ग्रेन मॉर्केट में रोजाना की तरह रेहड़ी लेकर सब्जी खरीदने जा रहा था। हमले के बाद सड़क पर गिरकर तड़पते युवक से हमलावरों ने छह हजार रुपये कैश और मोबाइल छीन कर चलते बने। सूचना पाकर सेक्टर-26 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अर्जुन को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया।

दूसरी वारदात सेक्टर-20/30 गुरुद्वारा रोड पर हरपाल सिह के साथ हुई। उसने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-38 में रहता है। वह सब्जी का कारोबार करता है। रोजाना की तरह सुबह वह सब्जी खरीदने घर से रेहड़ी लेकर निकला था। जब वह सेक्टर-20/30 गुरुद्वारा रोड के समीप पहुंचा तो अचानक काले रंग की कार सवार दो आरोपितों ने उसका रास्ता रोक लिया। दो युवकों ने उससे बीड़ी मांगी। लेकिन हरपाल सिंह ने अपने पास बीड़ी न होने की बात कही। इस पर कार में बैठे दो अन्य आरोपित हथौड़ा और चाकू लेकर बाहर निकले। चारों ने युवक पर हथौड़ा और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। साथ ही उसकी जेब से तीन हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए। किसी राहगीर की मदद से पीडि़त ने वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी