यूआइईटी स्टूडेंट्स ने जीती कॉलेजिएट साइबर थ्रेट प्रतियोगिता, अमरीकी कंपनी से प्री-प्लेसमेंट का ऑफर

प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी 2020 में एक बुनियादी योग्यता परीक्षा के साथ हुई थी। इसमें 100 से अधिक भारतीय कॉलेजों के लगभग 20000 छात्रों ने भाग लिया था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 01:57 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 01:57 PM (IST)
यूआइईटी स्टूडेंट्स ने जीती कॉलेजिएट साइबर थ्रेट प्रतियोगिता, अमरीकी कंपनी से प्री-प्लेसमेंट का ऑफर
यूआइईटी स्टूडेंट्स ने जीती कॉलेजिएट साइबर थ्रेट प्रतियोगिता, अमरीकी कंपनी से प्री-प्लेसमेंट का ऑफर

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी (यूआइईटी) के स्टूडेंट्स के नाम एक ओर उपलब्धि जुड़ गई हैं। विभाग के तीन स्टूडेंट्स (जत जैन, नमनप्रीत सिंह और सार्थक गुप्ता) ने डेलॉयट टेक्नोउत्सव में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कॉलेजिएट साइबर थ्रेट प्रतियोगिता अपने नाम की।

यह तीनों विभाग में बीई इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स  हैं। ईनाम स्वरूप स्टूडेंट्स को तीन लाख रूपये से नवाजा गया। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने डेलॉइट यूएसआई (अमेरिका के कार्यालय) से प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी हासिल किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी 2020 में एक बुनियादी योग्यता परीक्षा के साथ हुई थी। इसमें 100 से अधिक भारतीय कॉलेजों के लगभग 20,000 छात्रों ने भाग लिया था। शुरुआती दौर में क्लियर होने के बाद, छात्रों ने एक टीम का गठन किया, जो साइबर सुरक्षा में गहरी रुचि रखते थे।

प्रतियोगिता के इस राउंड के लिए लगभग 550 टीमें शॉर्टलिस्टेड थीं। अगले दौर में साइबर स्पेस में छात्रों के व्यक्तिपरक ज्ञान का परीक्षण किया गया। 550 में से केवल 145 टीमें ही इस राउंड को क्लियर कर पाई। लॉकडाउन के कारण सभी राउंड ऑनलाइन थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी