पीएनबी घोटाले के खिलाफ युका ने किया प्रदर्शन

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने सेक्टर-22 में रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Feb 2018 02:40 PM (IST)
पीएनबी घोटाले के खिलाफ युका ने किया प्रदर्शन
पीएनबी घोटाले के खिलाफ युका ने किया प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने सेक्टर-22 में रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता सेक्टर-22 डिस्पेंसरी के पास इकट्ठे हुए और पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच पर जाकर उन्होंने प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर युवा काग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष वरिंदर ठाकुर ने आरोप लगाया कि नीरव मोदी जनता का पैसा लूटकर देश छोड़कर भाग गया। वहीं केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने माग की कि नीरव मोदी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके देश वापस लाया जाए व उसकी पूरी संपत्ति जब्त करते हुए उससे घोटाले की पूरी राशि वसूली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में युवा काग्रेस भाजपा की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आदोलन छेड़ेगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इन धरने प्रदर्शनों को सफल बनाएं व राहुल गाधी के हाथों को मजबूत करें, ताकि काग्रेस 2019 के चुनाव में वापसी कर सकें। इस धरने में प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी विशेष तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा अन्य युवा नेताओं में अभिषेक शर्मा, नवदीप सिंह, जानू मलिक, विनायक बंगिया, सुनील राजपूत, सौरभ, विन्नी, विकास, केवल सिंह, गौरव वशिष्ठ और विकास भारद्वाज आदि शामिल थे।
chat bot
आपका साथी