बेहतरीन सुविधाओं के बावजूद एथलीट्स नहीं जीत पा रहे मेडल

एथलेटिक्स को प्रमोट करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 09:20 PM (IST)
बेहतरीन सुविधाओं के बावजूद एथलीट्स नहीं जीत पा रहे मेडल
बेहतरीन सुविधाओं के बावजूद एथलीट्स नहीं जीत पा रहे मेडल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एथलेटिक्स को प्रमोट करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। आज फेडरेशन की तरफ से तमाम तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही हैं, बावजूद इसके हमारे एथलीट्स इंटरनेशनल स्तर पर मेडल नहीं जीत पा रहे हैं। यह कहना है उडनपरी पीटी उषा का। वह एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया की सालाना मीटिग में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचीं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एसोसिएशन व फेडरेशन को अंडर-14 आयुवर्ग से भी कम उम्र के बच्चों पर अधिक फोकस करने की जरूरत है। एथलीट्स को सभी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, बावजूद इसके जमीनी स्तर पर बहुत काम करने की जरूरत है। हमें कम उम्र के खिलाड़ियों को तैयार करने पर जोर देना चाहिए। हाल ही में देश के एथलेटिक्स इवेंट से पहले डोप टेस्ट में खिलाडि़यों के पाजीटिव पाए जाने पर उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए आसान रास्ते नहीं अपनाने चाहिए। इससे खिलाड़ी के साथ-साथ उनके खेल की छवि धूमिल होती है। इसके लिए खिलाड़ियों को जागरूक करने की जरूरत है। नीरज चोपड़ा की जमकर तारीफ की

ओलिंपिक एथलेटिक्स गेम्स में भारत के लिए पहली बार गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा की पीटी उषा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश में बहुत से जैवलिन थ्रोअर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एथलीट्स को जब उनके रोल माडल मिलेंगे तो यकीनन एथलीट्स का प्रदर्शन भी बेहतर होगा। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश के खिलाडि़यों में इस खेल के प्रति विश्वास बढ़ा है। अब एथलेटिक्स में भविष्य संवारने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्लास्टिक जैवलिन का 29 मई को होगा अनावरण

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव रविदर चौधरी ने बताया कि फेडरेशन जैवलिन थ्रो के खेल को प्रमोट करने लिए खासतौर पर प्लाटिस्क का जैवलिन बनाया है। इस प्लास्टिक के जैवलिन का अनावरण 29 मई को चंडीगढ़ में किया जाएगा। इससे इस खेल के प्रति बच्चों का अधिक रूझान बढ़े। सात अगस्त को एथलेटिक्स फेडरेशन की तरफ से जैविलन थ्रो दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सिंथेटिक ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू होने पर जताई खुशी

पीटी उषा ने बताया कि चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अधिकारियों से पता चला है कि स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-7 में ट्रैक बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके लिए टेंडर भी निकल गया है। अब अगले कुछ महीनों में यह बन जाएगा और इसके पूरा होने पर शहर के एथलीट्स को तोहफे के तौर पर देने के लिए वह खुद चंडीगढ़ आएंगी। 20 अर्जुन अवार्डी ले रहे हैं एनुअल मीट में हिस्सा

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव रविदर चौधरी ने बताया कि फेडरेशन की वार्षिक बैठक का आयोजन 28 से 29 मई तक शहर के एक स्थानीय होटल में किया जा रहा है। इसमें 20 अर्जुन अवार्डी भी पहुंच रहे हैं। वहीं एथलेटिक्स की जानी मानी हस्तियों में एएफआइ अध्यक्ष और ओलिंपियन सुमरिवाला, लंबी कूद विश्व पदक विजेता और एएफआइ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बाबी जार्ज, पूर्व एशियाई चैंपियन बहादुर सिंह, ओलिपिक फाइनलिस्ट गुरबचन सिंह रंधावा, राष्ट्रीय कोच द्रोणाचार्य राधाकृष्णन नायर आदि शामिल होंगे। फेडरेशन की तरफ से 40 मुद्दों पर चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी