PSEB, Punjab Class 12th Result 2020: रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, ग्रामीण बच्चे शहरियों से आगे

PSEB Punjab Class 12th Result 2020 पंजाब बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट के पास प्रतिशत में लड़कियां लड़कों से आगे रही। वहीं ग्रामीण बच्चों ने शहरियों के मुकाबले बाजी मारी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 12:26 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 12:35 PM (IST)
PSEB, Punjab Class 12th Result 2020: रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, ग्रामीण बच्चे शहरियों से आगे
PSEB, Punjab Class 12th Result 2020: रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, ग्रामीण बच्चे शहरियों से आगे

मोहाली [रोहित कुमार]। PSEB, Punjab Class 12th Result 2020: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह पहला मौका है जब राज्य में कोरोना के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था और औसत के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। इसके कारण ओवरऑल परीक्षा परिणाम 90.98 प्रतिशत रहा। बोर्ड में यह लगातार तीसरा मौका है जब बारहवीं कक्षा में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है और परीक्षा परिणाम में सुधार हो रहा है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाइट pseb.ac.in पर देखा जा सकता है। 

बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार इस साल कुल दो लाख 86 हजार 378 विद्यार्थियों ने जमा दो के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसमें से दो लाख 67 हजार 545 विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल दो लाख 69 हजार 228 बच्चे जमा दो की परीक्षा में बैठे थे जिनमें से दो लाख 32 हजार 639 पास थे। पिछले साल का परीक्षा परिणाम 86.41 प्रतिशत था। वर्ष 2018 में तीन लाख 417 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से एक लाख 98 हजार 1999 विद्यार्थी पास हुए थे। वर्ष 2018 में परीक्षा परिणाम 65.97 था।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल परीक्षा परिणाम पांच प्रतिशत अधिक रहा है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार रेेगुलर परीक्षा में शहरी क्षेत्र की 55917 लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से 52 हजार 841 पास हुई। नियमित परीक्षाओंं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.50 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 59073 लड़कों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 52 हजार 908 पास हुए। लडक़ों का पास प्रतिशत 89.56 प्रतिशत रहा है।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 67 हजार 273 लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 63 हजार 984 पास हुई हैं। ग्रामीण लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.11 रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में कुल 83 हजार 180 लडक़ों ने परीक्षा में पंजीकरण करवाया, जिनमें से 76 हजार 522 पास हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लड़कों का पास प्रतिशत 92 फीसद रहा है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस बार कामर्स संकाय का परीक्षा परिणाम 91.05 प्रतिशत, आर्ट संकाय का परीक्षा परिणाम 92.87 प्रतिशत, साइंस संकाय का परीक्षा परिणाम 94.82 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा वोकेशनल का परीक्षा परिणाम 88.81 प्रतिशत रहा है।

रूपनगर ने सभी को पछाड़ा, लुधियाना टॉप फाइव से बाहर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस साल रूपनगर जिला का परीक्षा परिणाम 96.93 प्रतिशत रहा है। दूसरे नंबर पर 96.61 प्रतिशत के साथ फरीदकोट जिला, 95.68 प्रतिशत अंकों के साथ फिरोजपुर जिला तीसरे स्थान पर, 95.65 प्रतिशत अंकों के साथ बठिंडा व मोगा जिला संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर, 95.02 प्रतिशत अंकों के साथ मुक्तसर साहिब जिला पांचवें स्थान पर रहा है। 

chat bot
आपका साथी