पीयू सीनेट की बैठक में प्रोफेसर पाल के नाम से डाक टिकट जारी

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की शनिवार को सीनेट बैठक शुरू हो गई। बीते जुलाई में पीयू वीसी पद पर नियुक्त हुए प्रो. राजकुमार पहली बार सीनेट बैठक में शिरकत कर रहे हैं। बैठक में सासद किरण खेर पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 04:01 PM (IST)
पीयू सीनेट की बैठक में प्रोफेसर पाल के नाम से डाक टिकट जारी
पीयू सीनेट की बैठक में प्रोफेसर पाल के नाम से डाक टिकट जारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की शनिवार को सीनेट बैठक शुरू हो गई। बीते जुलाई में पीयू वीसी पद पर नियुक्त हुए प्रो. राजकुमार पहली बार सीनेट बैठक में शिरकत कर रहे हैं। बैठक में सासद किरण खेर पहुंची है। प्रो. करमजीत सिंह भी पहली बार सीनेट में बतौर रजिस्ट्रार वीसी के साथ सीनेट की कार्रवाई संभाल रहे हैं। पीयू सीनेट में पहली बार स्टूडेंट काउंसिल प्रधान चुनी गई कनुप्रिया ने सीनेटर को मागों का ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान यह फैसला लिया गया कि प्रो. आरसी पाल के नाम पर डाक टिकट जारी होगा। जिसके बाद पूर्व सासद पवन बंसल ने पूर्व वीसी दीवान आनंद और एसी जोशी के नाम पर भी डाक टिकट जारी करने की माग की। इस दौरान जलियावाला काड पर बुक रिलीज करने की माग की गई, ताकि स्टूडेंटस अपने इतिहास को याद रख सके।

chat bot
आपका साथी