नेताओं और अधिकारियों ने की गांवों की अनदेखी

जिला मोहाली के विधानसभा हलकों में चुनाव प्रचार चरम पर है।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 06:29 PM (IST)
नेताओं और अधिकारियों ने की गांवों की अनदेखी
नेताओं और अधिकारियों ने की गांवों की अनदेखी

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिला मोहाली के विधानसभा हलकों में चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी दलों के उम्मीदवार अपने-अपने हलके को राज्य का सबसे बढि़या क्षेत्र बनाने के दावे और वादे कर रहे हैं। लेकिन हलकों के गाव पूरी तरह से उपेक्षित हैं। हलकों के गावों की मुख्य संपर्क सड़कों की हालत खस्ता है। गावों के लोगों का कहना है कि किसी भी पार्टी ने गांवों के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया है। मोहाली हलके के गाव बाकरपुर, चप्पड़चिड़ी, मौली वैद्यवान, लाडरा, झियूहेड़ी की सड़कों की हालत दयनीय है। ऐतिहासिक गाव चप्पड़चिड़ी की सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। बाकरपुर गाव के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चप्पड़चिड़ी के हरजिंदर सिंह ने कहा कि गाव ऐतिहासिक है। सरकार ने बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में बुर्ज फतेह का निर्माण किया लेकिन इस जगह पहुचने वाली सड़क गड्ढों से भरी है। मोहाली से दो किलोमीटर दूर मौली वैदवान में कोई संपर्क सड़क ही नहीं है। गाव वालों ने कहा कि हर नेता से बात की गई लेकिन कोई फायदा नहीं। गाव बाकरपुर के पूर्व सरपंच हरपाल ने कहा कि सड़कें हमारे गाव की प्रमुख समस्या है। इसलिए हम चाहते हैं कि संपर्क सड़कों को लेकर काम किया जाए।

chat bot
आपका साथी