एफबार गोलीकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश की सीसीटीवी फुटेज, अगली सुनवाई दो मार्च को

पुलिस ने इस मामले में गुनकरन रिंकू चेतन मुंजाल राजेश कुमार अर्जुन ठाकुर और रोहित को आरोपित बनाया हुआ है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:38 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:28 PM (IST)
एफबार गोलीकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश की सीसीटीवी फुटेज, अगली सुनवाई दो मार्च को
एफबार गोलीकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश की सीसीटीवी फुटेज, अगली सुनवाई दो मार्च को

चंडीगढ़, जेएनएन। किरण खेर के राजनीतिक सलाहकार सहदेव सलारिया की बर्थडे पार्टी में गोलियां चली थी जिसमें कुछ लोगों को लगी भी थी। अब इस मामले में आरोपितों पर आरोप तय करने के लिए बहस शुरू होगी। पुलिस ने इस मामले में गुनकरन, रिंकू, चेतन मुंजाल, राजेश कुमार, अर्जुन ठाकुर और रोहित को आरोपित बनाया हुआ है। मामले की अगली सुनवाई दो मार्च को होगी।

वहीं, सोमवार को मामला एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तेजप्रताप सिंह रंधावा की कोर्ट से एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अजीत अत्री की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। आरोप है कि 20 नवंबर को सलारिया के बर्थडे के जश्न में 19 नवंबर 2018 की रात सेक्टर-26 स्थित एफ बार कैफे में पार्टी चल रही थी। पार्टी में सलारिया ने डड्डूमाजरा निवासी रिंकू, सेक्टर-50 निवासी चेतन मुंजाल, सेक्टर-55 निवासी राजेश कुमार, सेक्टर-51 निवासी अर्जुन ठाकुर और जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी (एक पक्ष) के साथ पार्टी में आए जयदीप, दीपक कुंडू, योगेश्वर व पंकज के साथ झगड़ा हुआ।

रिंकू और चेतन मुंजाल ने अपनी-अपनी पिस्टल निकालकर जयदीप और योगेश्वर पर फायर कर दिया और पंकज के साथ मारपीट की। वारदात के बाद सभी आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए थे। इसी मामले में पुलिस ने एफबार के मालिक गुनकरन पर सुबूतों को मिटाने के तहत मामला दर्ज किया था।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी