पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान चालान से की मोटी कमाई

क‌र्फ्यू और लॉकडाउन में चंडीगढ़ पुलिस ने चालान के जरिये मोटी कमाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:21 PM (IST)
पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान चालान से की मोटी कमाई
पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान चालान से की मोटी कमाई

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : कोरोना महामारी के चलते शहर में लगे क‌र्फ्यू और लॉकडाउन में चंडीगढ़ पुलिस ने चालान के जरिये मोटी कमाई की है। पिछले साल के मुकाबले चंडीगढ़ पुलिस ने कम चालान किए हैं। इसके बावजूद पुलिस को पिछले साल के मुकाबले चालान के जरिये मोटी कमाई हुई। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के चालान के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस बार मार्च से जून के बीच चालान के जरिये रेवेन्यू में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। क‌र्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने 29,304 लोगों के चालान किए। पुलिस ने चालान से कमाए 2.01 करोड़

कोरोना महामारी के चलते मार्च से जून में में लगे क‌र्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने कुल 29,304 चालान कर 2.01 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। यह 29,304 चालान 24 मार्च से 30 जून के बीच किए गए। पिछले साल यानी 24 मार्च से 30 जून 2019 के बीच चंडीगढ़ पुलिस ने 79,754 चालान किए थे। इन चालान के जरिये चंडीगढ़ पुलिस को 1.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया था। पिछले साल के मुकाबले चंडीगढ़ पुलिस ने इन तीन महीनों में 15 प्रतिशत का रेवेन्यू जुटाया है। ट्रैफिक पुलिस को ज्यादा कमाई का कारण

पिछले साल के मुकाबले इस बार चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को 24 मार्च से 30 जून के बीच चालान के जरिये 15 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू जुटाने का मुख्य कारण है। हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट-2019 में बदलाव किए हैं। इस बदलाव के बाद न्यू मोटर व्हीकल एक्ट-2019 में पहले जो चालान 600 रुपये का था। अब उस चालान की राशि दो हजार रुपये हो गई है।

chat bot
आपका साथी