बुलेट से पटाखे बजा रहे युवक का पुलिस ने पीछा कर काटा चालान, लाइट पर लिखवा रखा था खालीस्तान

जसकीरत सिंह ने बुलेट को मॉडीफाई किया हुआ है। पिछली लाइट पर खालिस्तान लिखवा रखा है जबकि बुलेट की अगली लाइट पर भिंडरावाले का फोटो लगा हुआ है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:25 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:25 AM (IST)
बुलेट से पटाखे बजा रहे युवक का पुलिस ने पीछा कर काटा चालान, लाइट पर लिखवा रखा था खालीस्तान
बुलेट से पटाखे बजा रहे युवक का पुलिस ने पीछा कर काटा चालान, लाइट पर लिखवा रखा था खालीस्तान

मोहाली, जेएनएन। बुलेट के पटाखे बजाकर शहर का महौल खराब करने वाले एक युवक का पीछा कर पीसीआर मुलाजिमों ने उसका चालान काटा। युवक की पहचान जसकीरत सिंह निवासी मोरिंडा के रूप में हुई है। पीसीआर पार्टी के हेड कांस्टेबल सुखदीप सिंह ने उसका चालान काटा। हैरत की बात यह है जसकीरत इससे पहले चंडीगढ़ में भी चालान कटवा चुका है।

कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है युवक

जसकीरत इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय है। जसकीरत ने सोमवार को चीमा लाइटों से बैंक हाउस की ओर आते हुए तीन-चार बार बुलेट के पटाखे बजाए। इस दौरान गश्त पर तैनात पीसीआर मुलाजिम एएसआइ हरीश कुमार व हेड कांस्टेबल सुखदीप सिंह ने उसका पीछा किया। जसकीरत को पीसीआर मुलाजिमों ने फेज-7 स्थित एटीएम से पैसे निकालकर बाहर आते हुए पकड़ा और उसका चालान काटा।

बुलेट पर लिखवाया था खालिस्तान

जसकीरत सिंह ने बुलेट को मॉडीफाई किया हुआ है। पिछली लाइट पर खालिस्तान लिखवा रखा है जबकि बुलेट की अगली लाइट पर भिंडरावाले का फोटो लगा हुआ है। मुलाजिमों ने उसे समझाया की वाहन पर ऐसे स्टीकर लगाने से समाज में युवाओं को गलत मैसेज जाता है। उन्होंने जसकीरत को यह स्टीकर उतारने के लिए कहा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी