मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया : बांसल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : केंद्र सरकार की नाकामयाबी को उजागर करने के लिए चंडीगढ़ काग्रेस न

By Edited By: Publish:Mon, 13 Feb 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2017 03:00 AM (IST)
मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया : बांसल
मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया : बांसल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : केंद्र सरकार की नाकामयाबी को उजागर करने के लिए चंडीगढ़ काग्रेस ने रामदरबार व डड्डूमाजरा में जन वेदना पंचायतों का आयोजन किया। इन जन वेदना पंचायतों में सैंकड़ों की संख्या में उमड़े लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी वेदनाओं को उजागर किया। लोगों ने बताया कि किस तरह से सरकार की जनविरोधी नीतियों से उनके रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं। महंगाई ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि एनडीए सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और नोटबंदी के असर ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता की किसी भी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। चुनाव के समय मोदी सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन किसी भी वादे को यह सरकार पूरा नहीं कर सकी है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोज चौहान ने कहा है कि नोटबंदी ने देश की उत्पादकता को एक झटके में ठप कर दिया है। दिहाड़ी मजदूरी और रोज की आमदनी के नुकसान से बड़े पैमाने पर गरीबी बढ़ी और इससे लोग हताश और निराश हो गये।

काग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि मोदी सरकार के 32 महीने शहर की जनता के लिए भारी पड़े है। पहले टैक्सों की मार और फिर बढ़ती महंगाई के बाद राशन के डिपुओं को बंद करने से गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। इस मौके पर चितरंजन चंचल, भजन कौर,हरमोहिंदर लकी, अश्वनी कौशल,मिनाक्षी चौधरी,विनोद शर्मा,कमलेश, हरजिंदर सिंह बाबा, वीरेंद्र राय, गौतम गागुली ममता व धर्मवीर के अलावा कई नेताओं ने इनमें हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी