यात्री सुविधा समिति ने लगाई रेलवे अधिकारियों की जमकर क्लास

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम और सीसीटीवी कैमरे की खराब व्यवस्था को लेकर लगी अधिकारियों की क्लास।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 09:41 PM (IST)
यात्री सुविधा समिति ने लगाई रेलवे अधिकारियों की जमकर क्लास
यात्री सुविधा समिति ने लगाई रेलवे अधिकारियों की जमकर क्लास

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम और सीसीटीवी कैमरे की खराब व्यस्था को लेकर सोमवार को यात्री सुविधा समिति (पीएसी) की तीन सदस्य टीम ने अंबाला मंडल के अधिकारियों के सहित आरपीएफ अधिकारियों की खूब क्लास लगाई। रेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई तीन सदस्य टीम के वीर कुमार यादव ने अंबाला मंडल के अधिकारियों को आदेश दिया की चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन देश की ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में है, लेकिन स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में ना कोई बैग स्कैनर और न ही सीसीटीवी में बेहतरीन विजिबिलटी है। ऐसे में पुलिस व अधिकारी कैसे यात्रियों की सुरक्षा का दावा कर सकते हैं। कमेटी ने अधिकारियों को आदेश दिए कि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे और क्लॉक रूम में बैग स्कैनर की व्यवस्था जल्द होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी की तरफ से मंडल को भेजे गए प्रपोजल को भी देखा। इस टीम में उनके साथ दयाल दास सोढी तथा हिमाद्री बल भी शामिल रहे। कंटीन की सफाई के दिए आदेश

पीएसी की तीन सदस्य टीम ने प्लेटफार्म नंबर-1 पर बनी कंटीन की भी चेकिग की। इस दौरान किचन में सफाई व्यवस्था में कई खामियां दिखीं। जिसपर कमेटी के सदस्य ने अधिकारी को खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने इसे तुरंत दुरस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि दूसरी बार चेकिग में यह पाया गया तो संचालक जुर्माने के लिए तैयार रहे। डिजिटल चार्ट भी पड़ा था खराब

पीएसी कमेटी को प्लेटफार्म नंबर-1 पर लगे डिजिटल आरक्षण डिस्प्ले चार्ट भी खराब मिले। जिसपर कमेटी के सदस्यों ने एडीआरएम और सीनियर डीसीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि इन्हें खराब पड़े हुए 15 दिन हो गए और आप लोगों ने इन्हें अभी तक ठीक क्यों नहीं करवाया। ऐसे में आप लोग यात्रियों को बेहतरीन सुविधा कैसे दे सकते हैं। रेलवे स्टेशन नंबर एक पर लगेगा बैग स्कैनर

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए जब टीम ने अधिकारियों को तलब किया तो अंबाला मंडल के अधिकारियों ने टीम को बताया कि बहुत जल्द रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग चेक करने के लिए बैग स्कैनर लगाया जाएगा। इस बात पर अंबाला मंडल के एडीआरएम ने कहा कि बैग स्कैनर का टैंडर हो चुका है यह जल्द लग जाएगा। अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन के समय में हो बदलाव

अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन के समय में बदलाव को लेकर एक शिष्ट मंडल पीएसी टीम से मिले। टीम के सदस्य ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा। शिष्ट के सदस्य गुरमीत सिंह ने बताया कि लुधियाना तथा उसके आसपास के लोगों को पीजीआइ व अन्य ऑफिसों में काम के लिए चंडीगढ़ आना होता है, लेकिन गाड़ी संख्या 12241 और 12242 के समय में परिवर्तन किया गया है, जिसके कारण यह ट्रेन चंडीगढ़ सुबह 9.45 बजे पहुंचती है, ऐसे में यदि रेलवे की तरफ से यह ट्रेन 9 बजे तक पहुंच जानी चाहिए, इससे यात्रियों को फायदा होगा। अवैध वेंडरों को पकड़ा

पीएसी की टीम ने इस दौरान अवैध वेंडरों को भी ट्रेन से उतरते हुए पकड़ा। यह वेंडर ट्रेन में पानी की बोतलें बेच रहे थे। जिसपर आरपीएफ ने अमृतसर के पप्पू, सूरज, अनिल और गणेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी