ट्राईसिटी में पंचकूला बना कोरोना हॉट स्पाॅट, कोविड वॉर रूम मीटिंग में तीनों शहरों के लिए बनेगा प्लान

Tricity Coronavirus Omicron Update ट्राईसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली में इस समय पंचकूला कोरोना हॉट-स्पॉट बना हुआ है। तीनों शहर में सबसे ज्यादा मरीज पंचकूला में सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब तीनों शहरों में कोरोना से निपटने के लिए प्लान बनेगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 03:57 PM (IST)
ट्राईसिटी में पंचकूला बना कोरोना हॉट स्पाॅट, कोविड वॉर रूम मीटिंग में तीनों शहरों के लिए बनेगा प्लान
बीते दिन ट्राईसिटी में 700 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Tricity Coronavirus Omicron Update: ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में इस समय पंचकूला कोरोना हॉट-स्पॉट बना हुआ है। तीनों शहर में सबसे ज्यादा मरीज पंचकूला में सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान हरियाणा का पंचकूला शहर कम प्रभावित रहा है। ट्राईसिटी के तीनों शहरों में पंचकूला में सबसे कम केस रोजाना आते थे, वहीं, मोहाली में सबसे अधिक मामले थे। लेकिन इस बार तीसरी लहर में एकदम उल्टा हो रहा है। पंचकूला में सबसे अधिक संक्रमित मामले आ रहे हैं। उसके बाद चंडीगढ़ में केस आ रहे हैं। तीसरे नंबर पर मोहाली में केस आ रहे हैं।

अब इसको देखते हुए मंगलवार को पंचकूला में सबसे अधिक 262 केस सामने आए थे। जबकि चंडीगढ़ और पंचकूला में इससे कम केस मिले थे। वीरवार को हालांकि मोहाली में सबसे अधिक 292 केस मिले जबकि चंडीगढ़ में 229 मामले मिले। लेकिन पिछले कई दिनों से पंचकूला में सबसे अधिक केस मिल रहे थे। इसको देखते हुए अब ट्राईसिटी को लेकर संयुक्त प्लान तैयार करने की बात हो रही है। एक जैसे नियम बनाए जाएंगे। जिससे लोगों के मन में किसी तरह की दुविधा न हो। वीरवार को प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित अधिकारियों से कोविड वॉर रूम मीटिं कर रहे हैं। इस मीटिंग में पंचकूला और मोहाली के अधिकारी भी शामिल होंगे। मीटिंग के बाद यह निर्णय होगा कि आखिर तीनों शहर मिलकर इस आपदा से कैसे निपटें। अभी चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू नहीं है। मार्केट को लेकर भी कोई अलग नियम नहीं है। जबकि पंचकूला और मोहाली में नाइट कर्फ्यू है। साथ ही मार्केट भी शाम पांच बजे तक ही खोलने का नियम है।

मार्केट में अनियंत्रित भीड़

मार्केट को लेकर भी अभी तक कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। भीड़ वाली मार्केट में तो हाल बुरा है। लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। मास्क और उचित दूरी जैसे नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। जबकि साथ लगते शहर पंचकूला में गैर जरूरी दुकान मार्केट शाम पांच बजे तक ही खोलने का नियम है। इसके बाद मार्केट बंद हो जाती है।

हालात खतरनाक

विभिन्न तरह की पाबंदियों के बाद भी हालात सुधर नहीं रहे हैं बल्कि केस रोजाना बढ़ रहे हैं। नौबत यह आ गई है कि निपटने के लिए अब फिर पहले की तरह मिनी कोविड केयर सेंटर बनाने शुरू किए गए हैं। हालात बिगड़ने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन ने दूसरे राज्यों की तरह अभी तक नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जैसे सख्त प्रविधान नहीं किए हैं।

chat bot
आपका साथी