Pulwama Terror Attack: 125 कश्मीरी विद्यार्थियों को पुलिस सुरक्षा में भेजा जम्मू

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर अंबाला व देहरादून से मोहाली पहुंचे 125 कश्मीरी विद्यार्थियों को मोहाली पुलिस ने सुरक्षा में मंगलवार को जम्मू के लिए रवाना किया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:28 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:32 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: 125  कश्मीरी विद्यार्थियों को पुलिस सुरक्षा में भेजा जम्मू
Pulwama Terror Attack: 125 कश्मीरी विद्यार्थियों को पुलिस सुरक्षा में भेजा जम्मू

जासं, मोहाली : पुलवामा आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर अंबाला व देहरादून से मोहाली पहुंचे 125 कश्मीरी विद्यार्थियों को मोहाली पुलिस ने सुरक्षा में मंगलवार को जम्मू के लिए रवाना किया। उनको डीसी गुरप्रीत कौर सपरा व एसएसपी हरचरन भुल्लर द्वारा सुरक्षा का भरोसा दिया गया। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि बाहरी राज्यों से आए 125 कश्मीरी विद्यार्थियों को पुलिस सुरक्षा में जम्मू के लिए उनको ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी दी गई है। जिले में पूर्ण तौर पर अमन व शांति है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और प्रशासन का सहयोग दें। इस दौरान गुरुद्वारा सांचा धन साहिब से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत ङ्क्षसह गिल व पूरी प्रबंधक कमेटी के सहयोग के साथ यहां पहुंच रहे कश्मीरी विद्यार्थियों की मदद की जा रही है। सोमवार रात भी अलग-अलग स्थानों से 150 के करीब कश्मीरी विद्यार्थी पहुंचे थे, जिनमें 16 लड़कियां थी। रात को उन्हें विश्राम करवाया गया और सुबह लंगर खिलाकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया। 

जम्मू-कश्मीर विद्यार्थी जत्थेबंदी के प्रधान ख्वाजा इतरत ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब गुरुद्वारा कमेटी खालसा एंड की मदद के साथ 12 बसों में बैठाकर अपने-अपने घर भेजा गया है। अब तक 700 विद्यार्थियों को भेजा जा चुका है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी