एक बार कोरोना मुक्त होने के बाद लगातार बढ़ रहे मामले

जिले में आने वाले दिनों में बढ़ रहे कोरोना के केसों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से दो कमेटियों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:07 AM (IST)
एक बार कोरोना मुक्त होने के बाद लगातार बढ़ रहे मामले
एक बार कोरोना मुक्त होने के बाद लगातार बढ़ रहे मामले

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिले में आने वाले दिनों में बढ़ रहे कोरोना के केसों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से दो कमेटियों का गठन किया गया है, ताकि कोरोना के मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके। इन टीमों में निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। डीसी गिरिश दयालन ने कहा कि लोगों की सेहत को गंभीरता से लिया जाए, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। ध्यान रहे कि जिले को एक बार तो पुलिस और सेहत विभाग की कड़ी मेहनत से कोरोना मुक्त बनाया जा चुका है। लेकिन उसके बाद से इंटर स्टेट मूवमेंट्स और फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू होने के बाद से मोहाली में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। जबकि चार कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर हो गया है और प्रत्येक चीज पर नजर रखी जा रही है। डीसी ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों से मीटिग कर उन अस्पतालों की पहचान की जोकि कोरोना के मरीजों का बेहतरीन इलाज कर सकते हैं। हालांकि अस्पतालों की सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है और इस मौके पर दो कमेटियां गठित की गई। जिनमें एक सलाहकार कमेटी है। जोकि पॉजिटिव मामलों के चिताजनक स्थिति में पहुंचने पर सलाह देगी। रेफरल कमेटी भी बनाई जाएगी

दूसरी तरफ एक रेफरल कमेटी बनेगी जोकि अस्पताल के स्तर पर एल-1, एल-2 और ए-3 के बारे में सुझाव देगी। जिससे जिला स्तर पर स्थापित किए गए अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को बढि़या इलाज मिल पाए और इसके साथ ही इलाज संबंधी रेट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। ध्यान रहे कि जिले में कोरोना के मरीजों में लगतार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या 283 के पार हो चुकी है। आने वाले दिनों में लोगों को ओर रियायतें दी जाएगी ऐसे में ओर केस बढ़ने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासन चितित है। प्रशासन नहीं चाहता की आने वाले दिनों में केसों में बढ़ोतरी हो।

chat bot
आपका साथी