NTSE क्लीयर करने पर हर साल मिलेगी 15 हजार रुपये स्कालरशिप, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा

स्टेट लेवल पर ली जाने वाली इस परीक्षा को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित किया जाएगा। हर साल इस परीक्षा में चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से पांच हजार के करीब स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:50 AM (IST)
NTSE क्लीयर करने पर हर साल मिलेगी 15 हजार रुपये स्कालरशिप, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा
11वीं से पीएचडी तक रिसर्च और पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा हजारों रुपये की स्कालरशिप दी जाती है।

चंडीगढ़ [डा. सुमित सिंह श्योराण]। स्कूल स्तर की सबसे प्रतिष्ठित स्कालरशिप नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) का शेड्यूल जारी हो गया है। दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा में दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स अपीयर हो सकते हैं। साइंस में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए NTSE स्कालरशिप काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। एक बार स्कालरशिप टेस्ट क्लीयर करने पर उन स्टूडेंट्स को 11वीं से पीएचडी तक रिसर्च और पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा हजारों रुपये की स्कालरशिप दी जाती है। पहले चरण की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।

स्टेट लेवल पर ली जाने वाली इस परीक्षा को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) द्वारा आयोजित किया जाएगा। SCERT डायरेक्टर डा. सुरेंद्र सिंह दहिया के अनुसार हर साल इस परीक्षा में चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से पांच हजार के करीब स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। नेशनल लेवल पर चंडीगढ़ कोटे से 20 स्टूडेंट्स को स्काॅलरशिप मिल सकती है।

क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

स्टूडेंट्स 6 नवंबर तक स्टेट लेवल NTSE के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेक्टर-32 स्थित स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) से आवेदन फार्म ले सकते हैं। SCERT की वेबसाइट पर भी आनलाइन आवेदन उपलब्ध हैं। 13 दिसंबर 2020 को चंडीगढ़ के विभिन्न सेंटर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के नौवीं में 60 फीसद से अधिक अंक और 18 साल से कम उम्र होनी चाहिए।

ऐसा होगा परीक्षा का पैर्टन

स्टेट लेवल NTSE परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट (एमएटी) पर फोकस रहता है। परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें 120 मिनट में हल करना होगा। परीक्षा में साइंस संकाय से 40, सोशल साइंस से 40 और गणित से 20 सवाल पूछे जाएंगे।

इतनी मिलेगी स्कालरशिप 

NTSE स्कालरशिप पाने वाले स्टूडेंट को 11वीं और 12वीं में 1250 रुपये महीने की स्कालरशिप मिलेगी। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते हुए 2000 रुपये प्रति महीना और फिर पीएचडी के लिए यूजीसी नियमों के समानांतर 25 से 30 हजार रुपये स्कालरशिप मिलेगी। यह स्कालरशिप सिर्फ साइंस विषय में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलेगी।

NTSE से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी NTSE स्टेट लेवल परीक्षा में कम से कम 40 फीसद अंक लाना जरुरी है। नेशनल लेवल के लिए चंडीगढ़ से 20 स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा। आवेदन फार्म वेबसाइट www//scertchd.edu.in से डाउनलोड किया जा सकते हैं। किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2676011 पर संपर्क किया जा सकता है। पूरी तरह से भरे हुए फार्म छह नवंबर तक SCERT-32 चंडीगढ़ में जमा हो जाने चाहिए। स्टेट लेवल परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में घोषित किया जाएगा।

जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है

SCERT चंडीगढ़-32 की लॉयजन अफसर मनुु शर्मा का कहना है कि NTSE स्टेट लेवल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है। स्कूल स्तर की यह परीक्षा प्रतिभाशाली टैलेंट को परखने के लिए होती है। परीक्षा 13 दिसंबर को तय हुई है। 

chat bot
आपका साथी