शहर में बनाई गई अतिरिक्त पार्किंग में न लाइट न सिक्योरिटी गार्ड

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:48 PM (IST)
शहर में बनाई गई अतिरिक्त पार्किंग में न लाइट न सिक्योरिटी गार्ड
शहर में बनाई गई अतिरिक्त पार्किंग में न लाइट न सिक्योरिटी गार्ड

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : फेस्टिवल सीजन को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में 18 जगहों पर एडिशनल पार्किंग बनाई गई है। लेकिन यहां लोगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। जिन स्कूल और कम्युनिटी सेंटर में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है उनमें से अधिकतर पार्किंग में देर शाम के बाद भी एंट्री गेट बंद रहते हैं। जिन स्कूल और कम्युनिटी सेंटर में पार्किंग के लिए गेट खोल दिए जाते हैं उनमें सुरक्षा और लाइटिग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि लोगों की सुविधा के लिए जब एडिशनल पार्किंग बनाई गई हैं, तो उसमें सिक्योरिटी गार्ड, लाइटिग और एंट्री गेट क्यों नहीं खोले जा रहे हैं। अतिरिक्त पार्किंग में सुविधाएं न होने के चलते शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर रोजाना ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है। पुलिस ने जो अतिरिक्त पार्किंग बनाई हैं, उनसे लोग परिचित नहीं है। पुलिस लोगों को इन अतिरिक्त पार्किंग को लेकर सही ढंग से अवेयर भी नहीं कर पाई। इसकी वजह से फेस्टिवल सीजन में मार्केट में जाम की स्थिति बनी रहती है। ज्यादातर पार्किंग में पाई गई यह खामियां

पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए जो पार्किंग लॉट्स तैयार किए हैं। इनमें अधिकतर में लाइट और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं है। कई पार्किंग लॉट्स बंद रहते हैं। इसकी वजह से पब्लिक इन पार्किंग एरिया का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। यह एडिशनल पार्किंग लॉट्स 29 अक्टूबर तक ऑपरेट किए जाएंगे। शहर में कुल 18 जगहों पर एडिशनल पार्किंग बनाई गई है। शहर में इन 18 जगहों पर बनाई गई हैं एडिशनल पार्किंग

सेक्टर-8 बी के कम्युनिटी सेंटर, डिस्पेंसरी और डिस्पेंसरी के ओपन ग्राउंड में पार्किंग लॉट्स तैयार किए गए हैं। इसी तरह सेक्टर-15 में डीएवी स्कूल सेक्टर-15 के मंडी ग्राउंड के ओपन स्पेस, सेक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड, सेक्टर-22ए स्थित गवर्नमेंट स्कूल के सामने वाले पार्क में, सेक्टर-9 में पुलिस हेडक्वार्टर के बैक साइड, सेक्टर-7 के स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, सेक्टर-18 के हॉकी स्टेडियम व टैगोर थिएटर, सेक्टर-20 के कम्युनिटी सेंटर, मनीमाजरा में शिवालिक गार्डन के सामने, सेक्टर-32 मार्केट में आइटीबीपी हेडक्वार्टर के सामने वाले ग्राउंड और स्मॉल चौक के सामने पार्क में एडिशनल पार्किंग लॉट्स तैयार किए है। जबकि सेक्टर-34 में गुरुद्वारा के सामने वाले ग्राउंड, सेक्टर-34 की लाइब्रेरी के सामने, सेक्टर-34 मेला ग्राउंड, सेक्टर-44 स्थित संजय पब्लिक स्कूल के ओपन एरिया में और सेक्टर-44 बी के कम्युनिटी सेंटर में, सेक्टर-46 मार्केट के दशहरा ग्राउंड, रेहड़ी मार्केट ग्राउंड और मंडी ग्राउंड में पार्किंग एरिया बनाया गया है। सेक्टर-47बी के कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-35डी खुखरेन भवन, 35बी के कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-37सी के सनातन धर्म मंदिर के ओपन एरिया, सेक्टर-38सी के कम्युनिटी सेंटर व सिविल डिस्पेंसरी और सेक्टर-40डी के कम्युनिटी सेंटर और मार्केट के सामने वाले ग्राउंड में पार्किंग के लॉट्स तैयार किए गए है। इन सभी 18 जगहों पर पब्लिक निशुल्क अपने वाहन पार्क कर सकती है।

chat bot
आपका साथी