दीपावली पर चंडीगढ़ को मिला खास तोहफा, खुलेगा सीबीएसई का रीजनल सेंटर

सीबीएसई ने चंडीगढ़, नोएडा और दिल्ली में तीन नए रीजनल सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है। पंचकूला सेंटर को चंडीगढ़ में मर्ज कर दिया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 11:32 AM (IST)
दीपावली पर चंडीगढ़ को मिला खास तोहफा, खुलेगा सीबीएसई का रीजनल सेंटर
दीपावली पर चंडीगढ़ को मिला खास तोहफा, खुलेगा सीबीएसई का रीजनल सेंटर

चंडीगढ़ [डॉ. सुमित सिंह श्योराण]केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने दिवाली के मौके पर चंडीगढ़ को खास तोहफा दिया है। जल्द ही अब देश के अन्य दस चुनिंदा शहरों की तरह चंडीगढ़ में भी सीबीएसई का रीजनल सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया गया है। एमएचआरडी के फैसले के बाद सीबीएसई की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ में सीबीएसई का रीजनल सेंटर बनाने को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।

मौजूदा समय में सीबीएसई का रीजनल सेंटर पंचकूला में स्थापित था, लेकिन अब चंडीगढ़ में भी नया रीजनल सेंटर शुरु होने से स्टूडेंट्स और अभिभावकों को काफी फायदा होगा। चंडीगढ़ में सीबीएसई का रीजनल सेंटर बनने से दूर दराज से आने वाले स्टूडेंट्स और अभिभावकों को आसानी होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से देश भर में  सीबीएसई के तीन नए रीजल सेंटर शुरू करने का फैसला लिया गया है। जिसमें चंडीगढ़ के अलावा नोएडा और दिल्ली भी शामल हैं। नए रीजनल सेंटर 2020 से कार्य करना शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि चंडीगढ़ से ही हर साल 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड में करीब 30 हजार स्टूडेेंट्स अपीयर होते हैं।

पंचकूला में है सीबीएसई का रीजनल सेंटर

मौजूदा समय में सीबीएसई का सेक्टर-5 पंचकूला में रीजनल सेंटर हैं। यहां से हर साल सीबीएसई के रीजनल स्तर पर रिजल्ट की पूरी जानकारी दी जाती है। इस रीजनल सेंटर में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल से जुड़े स्कूल शामिल हैं। इस रीजन से हर साल 10वीं और 12वीं क्लास के 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स सीबीएसई रीजनल सेंटर के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में अपीयर होते हैं।

रीजनल सेंटर के डायरेक्टर भी यहां पर बैठते हैं। इस रीजन में सीबीएसई से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए स्टूडेंट्स और अभिभावकों को इसी सेंटर में आना पड़ता है। बसों के अलावा, रेलवे और हवाई जहाज से आने वालों को भी चंडीगढ़ में दफ्तर होने से काफी सुविधा मिलेगी। पंचकूला रीजनल सेंटर का कामकाज आजकल आरजे खांडेराव संभाल रहे हैं। उनसे इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन बात नहीं हो पाई।  

चंडीगढ़ से ये सेंटर जुड़ेंगे

चंडीगढ़ के सेंटर में पंजाब,जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को शामिल किया जाएगा। नोएडा में बनने वाले सीबीएसई रीजनल सेंटर में इलाहबाद क्षेत्रीय कार्यालय के मथुरा,बरेली, शाहजहांपुर, कासगंज, ऐटा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिले को स्कूलों को नोएडा से जोड़ा जाएगा।

देश में अब 10 से 13 हो जाएंगे सीबीएसई के रीजनल सेंटर

सीबीएसई ने पूरे देश भर में अभी तक कुल 11 रीजनल सेंटर स्थापित किए थे। लेकिन एमएचआरडी के नए निर्देश के बाद अब इनकी संख्या 13 हो जाएगा। सीबीएसई नई दिल्ली के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से नए रीजनल सेंटर स्थापित करने केे निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन पर सीबीएसई को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

---

""एमएचआरडी द्वारा सीबीएसई के तीन नए रीजनल सेंटर स्थापित करने के निर्देेश दिए गए हैं, जिसमें चंडीगढ़, नोएडा व दिल्ली शामिल हैं। देश भर में सीबीएसई की ओर से नए स्कूलों को मान्यता देने के कारण काम का बोझ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में नए रीजनल सेंटर से स्टूडेंट्स और अभिभावकों की दिक्कतें कम होंगी और बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। "" -अनुराग त्रिपाठी, सचिव सीबीएसई नई दिल्ली

---
""एमएचआरडी का यह बहुत अच्छा फैसला है। चंडीगढ़ में सीबीएसई का रीजनल सेंटर खुलने से सभी को फायदा मिलेगा। चंडीगढ़ के भी सभी सरकारी और अधिकतर प्राइवेट स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं।"" -रुबिंदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन चंडीगढ़

chat bot
आपका साथी