कल होगा एनडीए का एग्जाम, डेढ़ घटा पहले सेंटर पर पहुंचना है जरूरी

नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) का एग्जाम रविवार को पूरे देश में होगा। इसके शहर के विभिन्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गवर्नमेंट कॉलेजों में 30 के करीब एग्जाम सेंटर बनाए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 05:20 PM (IST)
कल होगा एनडीए का एग्जाम, डेढ़ घटा पहले सेंटर पर पहुंचना है जरूरी
कल होगा एनडीए का एग्जाम, डेढ़ घटा पहले सेंटर पर पहुंचना है जरूरी

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) का एग्जाम रविवार को पूरे देश में होगा। इसके शहर के विभिन्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गवर्नमेंट कॉलेजों में 30 के करीब एग्जाम सेंटर बनाए गए है। जहा पर बीस हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा। मैथमेटिक्स और जरनल अवेयरनेस दो अलग-अलग एग्जाम होगें। दोनों पेपर 900 अंक के रहेंगे। जिसके लिए स्टूडेंट को डेढ़ घटा पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है। सेंटर पर जाने से पहले स्टूडेंट्स कम से कम सामान कैरी करें क्योंकि एग्जाम सेंटर में रोल नंबर स्लीप और पैन, पैंसिल के अलावा कोई भी सामान एंट्री नहीं कर सकता। दस बजे से शुरू होगा एग्जाम

एग्जाम दो शिफ्टों में रखा गया है। पहला एग्जाम दस बजे शुरू होगा जिसके लिए 9.45 मिनट के बाद सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। सेंटर पर एंट्री सुबह 8.30 बजे शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार दूसरा पेपर दोपहर दो बजे शुरू होगा। जरनल अवेयरनेस पर रहेगा ज्यादा फोकस

पेपर दो भागों में आयोजित किया जाएगा। पहला पेपर मैथ का रहेगा, जिसमें 120 प्रश्न होंगे और वह एग्जाम तीन सौ अंक का होगा। इसी प्रकार दूसरा एग्जाम जरनल नॉलेज का रहेगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे। पचास प्रश्न इंग्लिश भाषा के होंगे और बाकी के 100 प्रश्न जरनल नॉलेज के रहेंगे। कुल मिलाकर 600 अंकों का एग्जाम होगा। नेगेटिव मार्किग से बचना है जरूरी

एग्जाम में गलत जबाव देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। मैथ के एक गलत जबाव पर -0.83 नंबर कट जाएंगे। इसी प्रकार इंग्लिश और जरनल नॉलेज के एक गलत जबाव से -1.33 नंबर कम हो जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि एग्जाम में किसी प्रकार के तुके का इस्तेमाल नहीं करें। लिखित टेस्ट क्लीयर करने वालों को मिलेगा एसएसबी इंटरव्यू में मौका

रविवार को होने वाले एग्जाम का परिणाम दिसंबर 2018 में ही आ जाएगा। जो भी स्टूडेंट इस टेस्ट को क्लीयर करेगा उसे एसएसबी इंटरव्यू में भाग लेने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी