Navratri 2021: पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर में ई टोकन से होंगे दर्शन, नवरात्र मेले को लेकर 650 पुलिस जवान तैनात

Navratri 2021 आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं। ऐसे में ट्राईसिटी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो चुका है। नवरात्र के चलते मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:56 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:56 AM (IST)
Navratri 2021: पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर में ई टोकन से होंगे दर्शन, नवरात्र मेले को लेकर 650 पुलिस जवान तैनात
पंचकूला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में पहले नवरात्र को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय माथा टेकने पहुंचे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Navratri 2021: आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं। ऐसे में ट्राईसिटी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो चुका है। नवरात्र के चलते मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। पंचकूला में श्रीमाता मनसा देवी मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने व यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। नवरात्र मेले को लेकर 15 पुलिस नाके लगाकर करीब 650 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी नाकों पर पुलिस जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। श्रीमाता मनसा देवी मेले मे श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

पंचकूला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में पहले नवरात्र को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने अश्विन नवरात्र के शुभारंभ पर आज माता मनसा देवी मां के चरणों में शीश नवांकर मनोकामना व पूजा अर्चना की। इसके बाद राज्यपाल हवन-यज्ञ में भी शामिल हुए। मौके पर श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और पंचकूला जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे।

जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से वीआइपी दर्शन करने के इच्छुक हैं, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

ऑनलाइन बुकिग के लिए तीन ई-टोकन काउंटर स्थापित

माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर्स स्थापित किए गए हैं, जहां पर भी श्रद्धालु आनलाइन बुकिग कर सकेंगे।

डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि मेले में कोविड-19 के संबंध में हिदायतों की पालना सुनिश्चित से करेंगे। मेले के क्षेत्र में या कही सार्वजनिक स्थान पर कोई संदिग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दे, तो किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करें और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम मेला को सूचित करें।

chat bot
आपका साथी